बच्चों ने फैंसी ड्रेस, समूह नृत्य समेत अन्य रंगारंग प्रस्तुतियां दी

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सहरसा में शुक्रवार को बाल दिवस, जनजातीय गौरव दिवस व वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विविध सांस्कृतिक व शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By Dipankar Shriwastaw | November 15, 2025 6:21 PM

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में बच्चों के बीच हुआ विभिन्न प्रतियोगिता बाल दिवस, जनजातीय गौरव दिवस व वंदे मातरम पर हुआ भव्य आयोजन सहरसा. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सहरसा में शुक्रवार को बाल दिवस, जनजातीय गौरव दिवस व वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विविध सांस्कृतिक व शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसी क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वाद-विवाद प्रतियोगिता में विद्यालय के दो छात्रों ने भाग लिया. बाल दिवस के अवसर पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, समूह नृत्य व अन्य रंगारंग प्रस्तुतियां हुई. जिसमें कक्षा एक से पांच तक के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया व रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. प्राचार्य सहित सभी बच्चों का रोल प्ले भी बच्चों ने किया. बच्चों ने विभिन्न पात्रों की वेशभूषा में अपनी कला का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया. एकल नृत्य प्रतियोगिता में भी सदनवार बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. जनजातीय गौरव पखवाड़ा जो एक से 15 नवंबर तक मनाया जाना था का आज जनजातीय गौरव दिवस के रूप में अंतिम दिवस था. बिरसा मुंडा को भावभीनी श्रद्धांजलि देते समस्त विद्यालय ने उन्हें याद किया. इस दिवस पर स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा के आजादी के संघर्ष में योगदान को याद किया. विद्यालय के शिक्षक शशांक शेखर ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला. एक पखवाड़े से हो रही विभिन्न गतिविधियों का आज समापन में चित्रकला, भाषण, क्विज सहित अन्य क्रियाकलापों में छात्रों ने भाग लिया. छात्रों ने चित्रकला, भाषण व नाटिका के माध्यम से उनके जीवन व संघर्ष को जीवंत किया. वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर छात्रों ने विशाल मानवीय शृंखला बनायी व सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत व देशभक्ति गीत गाये. इस अवसर पर अभिवादन के रूप में वंदे मातरम शब्द का प्रयोग करने के लिए प्राचार्य ने समस्त छात्रों को प्रोत्साहित किया. पूरा परिसर देशप्रेम की भावना से सराबोर हो उठा. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित अंतर विद्यालयी वाद-विवाद प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा आस्था व छात्र दिव्यांश ने भाग लिया. दोनों ने अपने ओजपूर्ण तर्कों से जूरी व दर्शकों को प्रभावित किया. कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या मोनिका पांडेय ने छात्रों को संबोधित करते कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में सांस्कृतिक जागरूकता, आत्मविश्वास व राष्ट्रीय गौरव की भावना को मजबूत करते हैं. उन्होंने सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा की व भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर बच्चों को शिक्षकों की ओर से जलपान वितरण किया गया व चॉकलेट बांटी गयी. कार्यक्रम के सफल संचालन में सुजीत कुमार सिंह, मनोरंजन कुमार, मुकेश कुमार, कंचन कुमारी, शैफाली, लीना, निकिता व प्रकाश सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही व विभिन्न गतिविधियों के आयोजन, मंच संचालन व समन्वय में सक्रिय योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है