आतंकवादियों को सबक सिखाते पीड़ित परिवारों को करें न्याय सुनिश्चितः डॉ तारानंद सादा
आतंकवादियों को सबक सिखाते पीड़ित परिवारों को करें न्याय सुनिश्चितः डॉ तारानंद सादा
पहलगाम में 28 निर्दोष नागरिकों की हत्या पर जतायी गहरी संवेदना, सहरसा . जिला कांग्रेस कार्यालय में पहलगाम में 28 निर्दोष नागरिकों की हत्या को लेकर शुक्रवार को वरीय कांग्रेसी डॉ तारानंद सादा ने प्रेस वार्ता में आतंकवादी हमले की जिला कांग्रेस की ओर से घोर निंदा व शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि इस प्रकार का कायरतापूर्ण आतंकवादी हमला मानवता पर कलंक है. यह घटना इंसानियत को शर्मसार करने वाली है. कांग्रेस ही नहीं पूरा देश एक है. केंद्र सरकार को कड़े से कड़े कदम उठाकर आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करना चाहिए. ऐसे समय में राजनीतिक रोटी सेंकने से परहेज करना चाहिए. पहलगाम में आतंकवादी हमला खुफिया विफलता का परिणाम था. उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार से इस घटना के लिए जवाबदेही तय करने की मांग की. सरकार इन सभी आतंकवादियों को सबक सिखाए एवं पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द न्याय सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि 2014 से अब तक मोदी सरकार में 19 बड़े आतंकी हमले हुए हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा एक चुनी हुई सरकार से उसकी शक्तियां छीनकर कश्मीर को सीधे केंद्रीय शासन के अधीन रखने के पांच साल बाद भी यह क्षेत्र अस्थिर बना हुआ है. यह एक बेहद चिंताजनक वास्तविकता है. यह घटना स्पष्ट रूप से मोदी सरकार की आतंक के नेटवर्क को खत्म करने में पूरी तरह से विफलता को उजागर करती है. जहां एक ओर पूरा देश व विपक्ष इस घटना की तीव्र भर्त्सना करते हुए सरकार के निर्णय के साथ खड़ी है. वहीं मोदी जी बिहार में चुनावी सभा करते हैं. उसमें असहज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हंसी ठिठौली भी करते हैं. पुलवामा हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर राजनीति की गयी. भाजपा ने चुनाव में उसे भुनाया. नैतिकता का पाठ दिवगंत मनमोहन सिंह से सीखना चाहिए. जिन्होंने मुंबई की घटना पर तत्कालीन गृह मंत्री व महाराष्ट्र के सीएम का इस्तीफा ले लिया. जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने कहा कि भाजपा सरकार कांग्रेस को गाली देती है कि कांग्रेस ने सत्तर साल में किया. आज ये लोग मोदी से क्यों नहीं पूछते हैं कि पहलगाम में नागरिकों के हत्या पर चुप्पी क्यों धारण किये हुए हैं. जबकि स्व इंदिरा गांधी ने वर्ष 1971 में मात्र 13 दिन में पाकिस्तान को बर्बाद कर बांग्लादेश का निर्माण कर दिया था. मौके पर प्रदेश प्रतिनिधि राम सागर पांडेय, वरीय उपाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी कुमार हीरा प्रभाकर, नगर अध्यक्ष बीरेंद्र पासवान, सत्य नारायण चौपाल, शोभाकांत झा, पूर्व मेयर प्रत्याशी मो नजीर, पंकज पासवान, बैधनाथ झा, मो चिराग उद्दीन बबलू, हिमांशु कश्यप सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
