अतिक्रमण व फुटपाथी दुकानें बनी बाधा, एंबुलेंस भी घंटों फंस रही

सलखुआ बाजार की सिकुड़ती मुख्य सड़क से प्रखंड मुख्यालय तक जाम की स्थिति लगातार बनी हुई है.

By Dipankar Shriwastaw | November 16, 2025 6:02 PM

बाजार से प्रखंड मुख्यालय तक बनी जाम की समस्या गंभीर

सलखुआ. सलखुआ बाजार की सिकुड़ती मुख्य सड़क से प्रखंड मुख्यालय तक जाम की स्थिति लगातार बनी हुई है, वहीं बड़े वाहनों के आने जाना से स्थिति नासूर जैसी बन गयी है, जिससे आमजन रोजाना भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. सड़क के दोनों किनारों पर अतिक्रमण, फुटपाथी दुकानों की भरमार और बाजार क्षेत्र में अनियमित तरीके से वाहन खड़ा करने से जाम की समस्या दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्थिति इतनी खराब है कि कभी-कभी मरीजों को ले जा रही एंबुलेंस भी घंटों जाम में फंस जाती है. उल्लेखनीय है कि इसी मार्ग से रोजाना प्रखंड और अंचल कार्यालय के अधिकारी-कर्मी, पुलिस बल तथा स्वास्थ्य कर्मियों सहित सारे प्रशासनिक अधिकारियों का आवागमन होता है. बावजूद इसके जाम की समस्या पर प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है. रविवार को मुख्य बाजार में घंटों तक लगे जाम ने राहगीरों की मुश्किलें और बढ़ा दीं. लोगों ने स्थिति से निजात दिलाने के लिए अतिक्रमण हटाने और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने एवं दिन में बड़े वाहन के लिए नो इंट्री की मांग उठाई है. इस संबंध में एसडीएम आलोक राय ने बताया कि जाम की स्थिति से निजात के लिए अंचल अधिकारी को निर्देशित किया जा रहा है कि अविलंब सड़क की मापी करवा अतिक्रमण को मुक्त कराने की कार्रवाई की जाये. जल्द ही अतिक्रमण हटाओ अभियान चला कर जाम होने की स्थिति से निजात दिलायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है