पटुआहा फीडर व ओल्ड पीएसएस में कल रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
पटुआहा फीडर व ओल्ड पीएसएस में कल रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
सहरसा . 33 केवी पटुआहा फीडर, ओल्ड पीएसएस में ग्रीष्मकालीन पूर्व रखरखाव कार्य करने के कारण रविवार को सुबह सात बजे से 10 बजे तक ओल्ड पीएसएस से होने वाली आपूर्ति बाधित रहेगी. जानकारी देते सहायक अभियंता सुशील कुमार सुधांशु ने कहा कि ग्रीष्मकालीन रख रखाव को लेकर रविवार को पटुआहा फीडर एवं ओल्ड पीएसएस में सुबह सात बजे से 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. इससे हकपाड़ा, शिवपुरी, सिमराहा, कोसी प्रोजेक्ट, भविसाह चौक, पासवान टोला, कोसी रोड, गौतम नगर, बंफर चौक, गंगजला चौक, रमेश झा रोड, पंचवटी चौक, आजाद चौक, इस्लामियां चौक, नियामत टोला, प्रोफेसर कॉलोनी, पूरब बाजार, प्रशांत रोड, कायस्थ टोला, विद्यापति नगर, भगवानलाल गोला, डीबी रोड, सरवा ढाला सहित अन्य संबंधित क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी. …… मंदिर के पास मारपीट व छीना झपटी सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के मुख़्तार मंदिर के पास गुरुवार को मारपीट व छीना झपटी करने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार भेलवा गांव निवासी मनोज शर्मा घर की तरफ आ रहा था. मुख़्तार मंदिर के पास बाइक सवार तीन व्यक्ति ने मारपीट व छीना झपटी की. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस तीन युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
