पांच हजार से अधिक बकायेदार उपभोक्ताओं के काटे जायेंगे विद्युत कनेक्शन

पांच हजार से अधिक बकायेदार उपभोक्ताओं के काटे जायेंगे विद्युत कनेक्शन

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 5:41 PM

सहरसा . विद्युत विभाग के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिलों का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है. विभाग ने बिजली कनेक्शन काटने के लिए विशेष अभियान चलाया है. जिससे बकायेदार उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा है. जानकारी देते कार्यपालक अभियंता विद्युत अमित कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत रविवार को 105 बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन काटा गया व तीन लाख 48 हजार 363 राजस्व संग्रहण भी किया गया. वहीं अब तक कुल 3375 उपभोक्ताओं का विद्युत संबंध काटा गया है. उन्होंने कहा कि विभाग ने यह कदम राजस्व लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से उठाया है. जिससे वित्तीय वर्ष समाप्ति से पहले अधिकतम बकाया राशि की वसूली की जा सके. बिजली विभाग के कर्मी व अधिकारी लगातार उन उपभोक्ताओं के परिसरों में जा रहे हैं, जिन्होंने अपने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है. विभाग के कर्मचारी उपभोक्ताओं को उनकी बकाया राशि का भुगतान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. उपभोक्ता द्वारा अपना बिजली बिल जमा नहीं किया जाता है तो उनके विद्युत कनेक्शन को अस्थायी रूप से काटा जा रहा है. क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यह मुहिम नियमित रूप से चलती रहेगी एवं जिन लोगों का बकाया अधिक होगा, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि वैसे उपभोक्ता के लिए आसान किस्तों में विपत्र भुगतान की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है, जो एकमुश्त राशि जमा करने में असमर्थ हैं. उपभोक्ता चाहें तो संबंधित विद्युत कार्यालय से संपर्क कर किस्तीकरण भी करा सकते हैं. यह सुविधा उनके लिए विशेष रूप से उपयोगी है, जिनके ऊपर बड़ी राशि का बकाया है. उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे हैं, उन्हें फिर से कनेक्शन बहाल करने के लिए रिकनेक्शन शुल्क जमा करना होगा. सिंगल फेज उपभोक्ताओं के लिए यह शुल्क एक सौ रुपये एवं छोटे उद्योगों के लिए नौ सौ रुपये निर्धारित किया गया है. यह शुल्क भुगतान करने के बाद ही उनका कनेक्शन फिर से जोड़ा जायेगा. बिजली कनेक्शन कटने के बाद भी कोई उपभोक्ता बिना विपत्र की राशि का भुगतान किए बिजली का उपभोग करते पाये गये तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है