मतदाता जागरूकता को लेकर चुनाव पाठशाला का किया गया गठन
मतदाता जागरूकता को लेकर चुनाव पाठशाला का किया गया गठन
मतदान के लिए लोगों को करेंगे जागरूक सहरसा . बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के निमित्त मतदाता जागरूकता को लेकर स्वीप के तहत मंगलवार को 75 सहरसा विधानसभा के कहरा प्रखंड के बिशनपुर पंचायत में चुनाव पाठशाला का गठन व मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह निदेशक डीआरडीए वैभव कुमारा व प्रखंड विकास पदाधिकारी कहरा ने किया. नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग वैभव कुमार ने मतदाताओं व आम नागरिकों को संबोधित करते कहा कि मतदान के दिन आप सब मतदान प्रक्रिया में भाग लेकर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. इसी क्रम में चुनाव पाठशाला का गठन कराते नोडल पदाधिकारी ने कहा कि आप सब अपने अपने आस पड़ोस, गांवों में भी लोगों को जागरूक करायें. कार्यक्रम के अंत में नोडल पदाधिकारी वैभव कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी कहरा ने मतदाताओं को मतदाता शपथ दिलाते कहा कि लोकतंत्र में सभी मतदाताओं को सिर्फ एक ही मत देने का अधिकार होता है. यह लोकतंत्र की सबसे बड़ी खासियत है. आज जो शपथ हम सब ने मिलकर खायी है उसे हम जरूर पूरा करें. मौके पर स्वीप कोषांग के कर्मी अभिषेक, विकास भारती, प्रिंस गौरव, आशुतोष एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
