सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत

नगर पंचायत के सोहा गांव निवासी 65 वर्षीय वृद्ध का बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के मुरली तीन मुहाने के समीप सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी.

By Dipankar Shriwastaw | January 14, 2026 7:31 PM

सोनवर्षाराज. नगर पंचायत के सोहा गांव निवासी 65 वर्षीय वृद्ध का बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के मुरली तीन मुहाने के समीप सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मृतक मंगलवार की रात पत्नी के इलाज से संबंधित काम से पटना से वापस अपने घर लौट रहा था. जानकारी के अनुसार, सोहा गांव निवासी सतेंद्र प्रसाद सिंह अपनी पत्नी के इलाज से संबंधित काम से महावीर कैंसर संस्थान पटना गया हुआ था. जहां ट्रेन से वापस घर लौटने के क्रम में सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद ऑटो से सोनवर्षा राज आ रहा था. इस दौरान मनोरी चौक स्थित तिलावे नदी से पहले मुरली तीन मुहानी मोड़ के समीप ऑटो से उतर पैदल ही घर लौट रहा था. इसी दौरान तिलावे नदी से कुछ पहले एक अज्ञात वाहन सतेंद्र सिंह को जोरदार टक्कर मार मौके से फरार हो गया. घटना के बाद आसपास के लोगो के सहयोग से गंभीर अवस्था सोनवर्षा राज सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है