ई रिक्शा की चोरी, दो हिरासत में

ई रिक्शा की चोरी, दो हिरासत में

By Dipankar Shriwastaw | October 10, 2025 5:30 PM

सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के माडल अस्पताल से ई रिक्शा चोरी होने का मामला सामने आया है. सहरसा बस्ती वार्ड नंबर 39/44 निवासी प्रिंस कुमार ने सदर थाना में आवेदन देकर ई रिक्शा बरामदगी की गुहार लगायी है. पीड़ित ने दिए आवेदन में बताया कि 9 अक्तूबर की रात करीब 10 बजे वह अपनी बहन मुस्कान कुमारी को इलाज के लिए ई-रिक्शा से सदर अस्पताल लेकर गया था. बहन को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद जब वह वापस लौटा, तो देखा कि ई-रिक्शा मौके से गायब है. पीड़ित ने आसपास के क्षेत्रों में काफी खोजबीन की. लेकिन ई-रिक्शा का कोई पता नहीं चला. आशंका है कि किसी अज्ञात चोर ने उसकी ई रिक्शा की चोरी कर ली है. मामले में पुलिस यादव चौक के समीप से ई रिक्शा बरामद कर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है