भटपुरा में करंट लगने से ई रिक्शा चालक जख्मी

भटपुरा में करंट लगने से ई रिक्शा चालक जख्मी

By Dipankar Shriwastaw | April 26, 2025 6:19 PM

अस्पताल में चल रहा है इलाज ई रिक्शा का बैट्री चार्ज करने के दौरान विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया ई रिक्शा चालक सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भटौनी पंचायत के भटपुरा गांव के वार्ड संख्या चार में शनिवार सुबह एक ई रिक्शा चालक को करंट लग गया. जिससे वह जख्मी हो गया. आनन -फानन में स्वजनों द्वारा उसे अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. जख्मी ई रिक्शा चालक थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव के निवासी दामोदर साह के पुत्र वरूण कुमार है. घटना के संबंध में अस्पताल में स्वजनों ने बताया कि वरुण ई रिक्शा चला कर अपना जीवनयापन करता है और प्रतिदिन के भांति वह आने घर के दरवाजे पर अपनी ई रिक्शा को चार्ज कर रहा था. जैसे ही वह ई रिक्शा को चार्ज में लगाने गया कि वह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया. जिससे उसको करंट लग गया. करंट लगने के बाद वह घटनास्थल पर ही मूर्छित होकर गिर गया. जब स्वजनों की उसपर नजर पड़ी तो आनन फानन में उसे अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा. फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है