डीपीओ आईसीडीएस ने आंगनबाड़ी केंद्रों का किया औचक निरीक्षण
लाभुक स्वयं एवं सेविकाओं के माध्यम से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ ले सके.
संचालित योजनाओं की ली जानकारी सहरसा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस ने बुधवार को महिषी प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया एवं कुछ आंगनबाड़ी केंद्रों पर विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से समीक्षा की. वहीं संबंधित आंगनबाड़ी केंद्रों पर लाभुकों को बुलाकर विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर स्तनपान करने के तरीके एवं उससे होने वाले फायदे के बारे में बताया एवं साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया. साथ ही सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में बताया. सभी लाभुकों के सामने ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को भी करके दिखाया. जिससे लाभुक स्वयं एवं सेविकाओं के माध्यम से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ ले सके. साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह रोकथाम के बारे में जागरूक किया. सभी आमजनों से अनुरोध किया कि सभी बातों को अपने परिवार एवं समाज के लोगों के बीच रखकर जागरूकता फैलायें. कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी महिषी, जिला समन्वयक आईसीडीएस, लैंगिक विशेषज्ञ, जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन, महिला पर्यवेक्षिकाएं एवं सेविकाएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
