आवास योजना में सर्वेक्षण से वंचित दर्जनों महादलित परिवार ने जिलाधिकारी को दिया आवेदन
वंचित दर्जनों महादलित परिवार ने जिलाधिकारी को दिया आवेदन
सलखुआ . कोसी तटबंध के अंदर सलखुआ प्रखंड के ग्राम पंचायत चानन के वार्ड नंबर 8 में आवास के लिए किया जा रहे सर्वेक्षण स्थल पर नहीं कर बिचौलियों की सहारे सेवा शुल्क लेकर सर्वेक्षण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर के एक दर्जन से अधिक महादलित परिवार प्रदर्शन करते जिला अधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. महादलितों द्वारा डीएम को दिए गए आवेदन में बताया गया है कि आवास योजना के लिए किए जा रहे सर्वेक्षण हम लोगों के घर पर नहीं आकर बिचौलियों के साथ सेवा शुल्क लेकर किया जा रहा है. जो सेवा शुल्क नहीं देते उसके नाम का सर्वेक्षण नहीं किया गया है. एक दर्जन से अधिक हम महादलित परिवार इसे वंचित रह रहे हैं. इसकी शिकायत प्रखंड में भी जाकर किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. जिसके बाद आवेदन देने पर मजबूर हुए. आवेदन देने वाले में मोला देवी, लीला देवी, ललिता देवी, श्रद्धा देवी, सुगिया देवी, उत्तम सदा, रामस्वरूप पासवान, पूनम देवी, सुदामा देवी, राहुल पासवान, तेतरी देवी, रंजीत सदा, चुन चुन देवी, संजय सदा, नंदकिशोर यादव, विनती देवी, मनोरमा देवी व अन्य शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
