नवहट्टा बाजार में खुलेआम टैंपो में घरेलू गैस की होती है रिफिलिंग, प्रशासन मौन
नवहट्टा बाजार में खुलेआम टैंपो में घरेलू गैस की होती है रिफिलिंग, प्रशासन मौन
जरा सी चूक से दुकानों और आमजन पर टूट सकता है कहर, बाजार पर मंडरा रहा खतरा नवहट्टा. नवहट्टा नगर पंचायत क्षेत्र के रौदी चौक से लेकर चंद्रायन बाजार तक खुलेआम घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडरों की टैंपो व ऑटो में अवैध रिफिलिंग का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है. सुरक्षा मानकों को दरकिनार कर हो रहे इस खतरनाक कारोबार से कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है. स्थानीय व्यापारी और आम लोग लगातार भय के साये में जी रहे हैं कि जरा-सी चूक से पूरे बाजार में भीषण आग लग सकती है. व्यापारियों ने आशंका जतायी है कि यदि सिलेंडर से गैस भरते समय आग भड़क उठी तो बाजार में स्थित दर्जनों दुकानों की संपत्ति जलकर राख हो जायेगी और आसपास के आम लोगों की जान-माल का भी भारी नुकसान हो सकता है. रौदी चौक स्थित वाटिका वस्त्रालय के संचालक महादेव साह ने बताया कि उनके दुकान के ठीक सामने ही खुलेआम गैस रिफिलिंग का काम होता है. उन्होंने कई बार प्रशासन और संबंधित विभाग को इसकी शिकायत की, लेकिन अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई. शिकायत के दिन कुछ देर के लिए अवैध काम रुक जाता है, लेकिन अगले ही दिन से फिर पहले जैसी स्थिति हो जाती है. उनका कहना है कि स्थानीय स्तर पर गैस विक्रेताओं को समझाने की कोशिश भी की गयी, लेकिन वे इस खतरनाक धंधे को बंद करने को तैयार नहीं हैं. व्यापारियों और आम नागरिकों का कहना है कि प्रशासन की चुप्पी गंभीर चिंता का विषय है. अगर समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए तो किसी भी दिन भयावह हादसा हो सकता है. इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आशीष कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी उन्हें है और जल्द ही छापेमारी कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
