मोटा अनाज के खानपान को लेकर करें अधिक प्रचार प्रसारः निशांत
मोटा अनाज के खानपान को लेकर करें अधिक प्रचार प्रसारः निशांत
राष्ट्रीय पोषण माह के तहत जिला अभिसरण कार्य योजना की हुई बैठक सहरसा . जिलाधिकारी दीपेश कुमार के निर्देश के आलोक में शनिवार को राष्ट्रीय पोषण माह के तहत जिला अभिसरण कार्य योजना की बैठक आहूत की गयी. जिसकी अध्यक्षता अपर समाहर्ता निशांत ने की. अपर समाहर्ता ने बताया कि आम जनों के बीच मोटा अनाज का खानपान आपने जीवन में उतारने के लिए अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें एवं लोगों को बतायें कि मोटा अनाज खाने से क्या क्या फायदे होते हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह के तहत स्वस्थ नारी एवं सशक्त परिवार के महत्ता को समझाते आम जनों के बीच में से होने वाले फायदे के बारे में बताना जरूरी है. बैठक में सभी लोगों ने स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार से संबंधित शपथ ली. साथ ही इसी योजना के तहत हस्ताक्षर अभियान भी किया गया. इसके साथ ही अपर समाहर्ता ने सभी विभागों को पोषण माह के तहत मुख्य आयाम से संबंधित कार्यक्रम अपने अपने विभाग द्वारा हर गांव, पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर करने के लिए कहा. जिससे आम जनों तक इसकी पहुंच हो सके. इस वर्ष पोषण माह का मुख्य थीम मोटापा नियंत्रण, शिशु एवं बाल आहार, पुरुष सहभागिता से पोषण में सुधार, डिजिटलीकरण, स्थानीय वस्तु के लिए जन जागरण, प्रारंभिक बालयवस्था एवं शिक्षा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
