डीएम ने वयोवृद्ध मतदाता से की भेंट, मतदान के लिए किया आग्रह
जिले के सहरसा विधानसभा क्षेत्र में लगभग 107 वर्ष की वयोवृद्ध महिला मतदाता से बुधवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने कुशल क्षेम पूछा.
सहरसा. जिले के सहरसा विधानसभा क्षेत्र में लगभग 107 वर्ष की वयोवृद्ध महिला मतदाता से बुधवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने कुशल क्षेम पूछा. साथ ही लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने का आग्रह किया. मालूम हो कि जिले में 85 वर्ष से ऊपर के पांच हजार 238 मतदाता हैं. जिसमें दो हजार 167 पुरुष एवं तीन हजार 71 महिला मतदाता हैं. वहीं सोनवर्षा सुरक्षित विधानसभा में एक हजार 330, सहरसा विधानसभा में एक हजार 158, सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा में एक हजार 153 एवं महिषी विधानसभा में एक हजार 597 मतदाता 85 वर्ष से ऊपर के हैं. जबकि जिले में 90 से 99 वर्ष के कुल एक हजार 660 मतदाता एवं 100 से 109 वर्ष के कुल 198 मतदाता हैं. वहीं 110 वर्ष से ऊपर के महिषी विधानसभा क्षेत्र में एक महिला मतदाता है. इस अवसर पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, निर्वाची पदाधिकारी 75-सहरसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र श्रेयांश तिवारी भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
