मनरेगा योजना के तहत पौधरोपण का डीएम ने किया निरीक्षण

मनरेगा योजना के तहत पौधरोपण का डीएम ने किया निरीक्षण

By Dipankar Shriwastaw | April 17, 2025 6:24 PM

इस जनोपयोगी अभियान में की उत्साहपूर्वक भाग लेने की अपील सहरसा . जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने गुरुवार को बनमा ईटहरी प्रखंड के ग्राम पंचायत सरबेला में मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत सरबेला वार्ड तीन में इस्तियाक आजमी के निजी जमीन में पौधरोपण कार्य का निरीक्षण किया. साथ ही बनमा ईटहरी प्रखंड के ग्राम पंचायत सरबेला में मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत सरबेला वार्ड तीन में बीबी राना खातून की निजी जमीन में पौधरोपण कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण क्रम में जिलाधिकारी ने पौधरोपण कार्य के संबंध में संबंधित लाभुकों से जानकारी प्राप्त की एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्वेश्य से मनरेगा योजना के तहत क्रियान्वित पौधरोपण अभियान की सराहना की. उन्होंने इसके उत्तरजीविता के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न कारणों व परिलक्षित पर्यावरणीय प्रदूषण के फलस्वरूप मानव अस्तित्व पर आसन्न खतरे का प्रतिकार व्यापक स्तर पर पौधरोपण है. सभी को इस जनोपयोगी अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लेना चाहिए. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर अनीशा सिंह, उप निदेशक जन संपर्क सह प्रभारी डीपीआरओ आलोक कुमार, शिरीष कुमार संबंधित बीडीओ सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है