अवैध रूप से परिचालन व वितरण पर अभी से ही कड़ी नजर रखने के निर्देश
निर्वाचन व्यय अनुश्रवण से संबंधित प्रवर्तन एजेंसियों के जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया.
प्रवर्तन एजेंसियों के जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक
जिले के 12 चेक पोस्ट पर अलर्ट मोड में प्रशासन
सहरसा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को विधानसभा आम निर्वाचन के क्रम में निर्वाचन व्यय अनुश्रवण से संबंधित प्रवर्तन एजेंसियों के जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि चुनाव में गंभीर प्रतिस्पर्धा की संभावना को ध्यान में रखते निर्वाचन व्यय के सफल अनुश्रवण के लिए सभी प्रवर्तन एजेंसियों के बीच गहन समन्वय का होना आवश्यक है. चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए उनके बीच नकद, शराब, मादक पदार्थ, बहुमूल्य वस्तु उपहार य रिश्वत के रूप में वितरित किये जाने संबंधित मामले अक्सर देखे जाते हैं. इसको ध्यान में रखते इन अवैध परिचालन एवं वितरण पर अभी से ही कड़ी नजर रखने के लिए सभी संबंधित को निर्देशित किया. समीक्षा के क्रम में मद्य निषेध, पुलिस विभाग एवं अन्य विभाग के पदाधिकारियों को अंतर्राज्यीय सीमा पर ऐसे स्थानों को चिह्नित कर नाका, चेक पोस्ट बनाकर लगातार अनुश्रवण करने की आवश्यकता पर बल दिया, जहां से अवैध रूप से कैश, ड्रग्स, नारकोटिक्स, फेक करेंसी, फॉरेन करेंसी का आदान-प्रदान संभावित है. जिसको लेकर पुलिस व उत्पाद विभाग स्तर पर सीमावर्ती राज्य के संबंधित पदाधिकारियों के साथ समन्वय बैठक के लिए निर्देशित किया.
रेलवे स्टेशन, होटल, फार्म हाउस पर रखी जायेगी पैनी नजर
समीक्षात्मक बैठक के दौरान निर्देश दिया कि चुनाव के दौरान किसी खाते से छोटी-छोटी मात्रा में बड़ी संख्या में ऑनलाइन माध्यम से राशि का संदेहास्पद अंतरण हो रहा है या इसी तरह से राजनीतिक दल या अभ्यर्थी के खाते से असामान्य एवं बड़ी राशि की निकासी या ट्रांजेक्शन होता है तो तत्संबंधी सूचना ससमय सक्षम प्राधिकार को दी जाये. पोस्टल विभाग से संबंधित पदाधिकारी को संबंधित पार्सल के स्कैनिंग एवं चेकिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया. समीक्षा के क्रम में बताया गया कि आयकर विभाग द्वारा जिले के रेलवे स्टेशन, होटल, फार्म हाउस पर पैनी नजर रखी जायेगी. यहां से अनडिसक्लोज्ड कैश के मूवमेंट की संभावना बनी रहती है. सभी संबंधित को वाहन चेकिंग के दौरान निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करने एवं भद्र नागरिक को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसका ध्यान रखने का निर्देश दिया. मिले निर्देश के आलोक में 12 चेक पोस्ट पूरी तरह क्रियाशील हो गया है. बैठक में पुलिस अधीक्षक हिमांशु सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.
चुनाव पाठशाला का किया गया गठन
सहरसा. जिले के 75 सहरसा विधानसभा के कहरा प्रखंड के भाग संख्या 20, 24, 25, 26, 29, 31, 32, 39, 35 एवं 37 पर सभी भाग संख्या के बीएलओ द्वारा बुधवार को चुनाव पाठशाला का गठन किया गया. जिसके माध्यम से संबंधित क्षेत्र के मतदाताओं को विधानसभा आम निर्वाचन के तहत मतदान प्रक्रिया में उत्साहपूर्ण भागीदारी की अपील की गयी.होटल संचालकों के साथ डीएम ने की बैठक
सहरसा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को जिले के होटल संचालकों के साथ बैठक की गयी. बैठक में विधानसभा आम निर्वाचन को देखते आगंतुक पैरामिलिट्री फोर्स से संबंधित अधिकारियों एवं अन्य आगंतुक के आवासन बिंदु पर विचार विमर्श किया गया. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक हिमांशु, उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्रेयांश तिवारी सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
