वन स्टॉप सेंटर के निर्माणाधीन भवन का डीएम व डीडीसी ने किया निरीक्षण
वन स्टॉप सेंटर के निर्माणाधीन भवन का डीएम व डीडीसी ने किया निरीक्षण
कार्य को तय समय-सीमा के अंदर पूर्ण करने का दिया निर्देश सहरसा. जिलाधिकारी दीपेश कुमार व उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला ने गुरुवार को निर्माणाधीन वन स्टॉप सेंटर भवन का संयुक्त निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के पदाधिकारी, निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि व जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी मिशन शक्ति, जिला परियोजना प्रबंधक महिला, बाल विकास निगम, जिला मिशन समन्वयक एवं कर्मी मौजूद थे. निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने कार्य की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की एवं निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि वन स्टॉप सेंटर महिलाओं के लिए एकीकृत सहायता केंद्र है. जो हिंसा से पीड़ित महिलाओं को तत्काल चिकित्सा, परामर्श, पुलिस सहायता, कानूनी सहायता व आश्रय जैसी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराता है. इस भवन का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निर्माण अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने निर्माण कार्य में हो रही प्रगति पर संतोष व्यक्त करते निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया कि कार्य को तय समय-सीमा के अंदर पूर्ण करें व महिला सुरक्षा व सुविधा की दृष्टि से भवन की संरचना में सभी आवश्यक बिंदुओं का विशेष ध्यान रखें. निरीक्षण के दौरान अन्य अधिकारियों ने भी निर्माण की विभिन्न तकनीकी व प्रशासनिक पहलुओं पर जिलाधिकारी को अवगत कराया. जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही ना हो एवं इसकी नियमित निगरानी करें. यह भवन पूर्ण होते ही जिले की महिलाओं के लिए एक सशक्त संरक्षित स्थल के रूप में कार्य करेगा एवं मिशन शक्ति के तहत महिला सशक्तिकरण के प्रयासों को और अधिक बल मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
