खेल कोटा से जिले की महिला पहलवान प्रीति कुमारी को मिला नियुक्ति पत्र

खेल कोटा से जिले की महिला पहलवान प्रीति कुमारी को मिला नियुक्ति पत्र

By Dipankar Shriwastaw | October 6, 2025 5:35 PM

खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल सहरसा . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज खेल अकादमी राजगीर में आयोजित कार्यक्रम में मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना के तहत अलग-अलग विधा के खेल में 87 राष्ट्रीय नेशनल मेडल के तहत सभी अलग-अलग खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी का चयन पत्र वितरित किया गया. बिहार से कुश्ती खेल में मात्र दो महिला पहलवानों को चयन के बाद नियुक्ति पत्र दिया गया. जिसमें जिला की आन बान शान जांबाज महिला पहलवान प्रीति कुमारी को बिहार राज्य प्राधिकरण के डायरेक्टर रविंद्र संस्करण द्वारा नियुक्ति पत्र से सम्मानित किया गया. विगत वर्षों में प्रीति कुमारी कोसी सीमांचल क्षेत्र से एकमात्र महिला पहलवान के रूप में राजकीय खेल सम्मान से बिहार सरकार के खेल मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया था. जिले में आजादी के बाद प्रथम महिला पहलवान को सम्मानित होना जिले के लिए गर्व का क्षण है. जिला कुश्ती संघ सचिव सह नेशनल कोच हरेंद्र सिंह मेजर के अथक परिश्रम रंग लाया एवं सपना भी पूरा हुआ. जिला कुश्ती संघ के तहत प्रीति कुमारी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 10 गोल्ड मेडल, 10 सिल्वर मेडल प्राप्त किया है. जबकि नेशनल खेल में अनेक मेडल प्राप्त किये हैं. जिला कुश्ती संघ सचिव सह नेशनल कोच हरेंद्र सिंह मेजर ने कहा कि प्रीति कुमारी पिता दीपक कुमार का घर तरियामा बख्तियारपुर अनुमंडल में है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद जिले से कुश्ती खेल में राजकीय खेल सम्मान के साथ खेलकोटे से सरकारी नौकरी पाना एक इतिहास लिखने का काम आरंभ किया गया. जो जिले के लिए गर्व की बात है. इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर जिला कुश्ती संघ के सभी पदाधिकारी, समस्त खेल संघ एवं खेल प्रेमी, शिक्षाविद व खिलाड़ियों ने हर्ष, खुशी, उत्साह के साथ प्रीति कुमारी एवं जिला कुश्ती संघ सचिव सह नेशनल कोच-हरेंद्र सिंह मेजर को हार्दिक बधाई शुभकामना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है