खाद्यान्न उठाव व वितरण में जिले का 32वां रैंक, डीएम ने जतायी नाराजगी

जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक मंगलवार को जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.

By Dipankar Shriwastaw | January 13, 2026 6:06 PM

डीएम की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की हुई बैठक

सहरसा. जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक मंगलवार को जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. सर्वप्रथम खाद्यान्न उठाव एवं वितरण में जिले का 32वां रैंक रहने के कारण नाराजगी व्यक्त की. जिला का रैंक ऊपर लाने के लिए सतत प्रयास ही नहीं पूर्ण कोशिश करने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया. खरीफ विपणन मौसम धान की अधिप्राप्ति में जिला का रैंक लक्ष्य के अनुरूप प्राप्ति का प्रतिशत के बारे में जिला सहकारिता पदाधिकारी से पूछा गया. जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि धान की अधिप्राप्ति में जिले का राज्य में सातवां रैंक है एवं लक्ष्य के विरुद्ध 41.2 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त हुआ है, जिसके बाद जिलाधिकारी ने अगले एक सप्ताह में 60 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति का निर्देश दिया. अगले चार दिनों में खाद्यान्न के उठाव शत प्रतिशत सुनिश्चित करने का निदेश जिला प्रबंधक को दिया. मुख्यमंत्री के यात्रा से पूर्व संवेदनशील राशन कार्ड का शत-प्रतिशत सत्यापन एवं लंबित पात्रता धारी व्यक्तियों का राशन निर्गत करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है