घर-घर स्वदेशी अपनाओ को लेकर जिला भाजपा ने की पदयात्रा
घर-घर स्वदेशी अपनाओ को लेकर जिला भाजपा ने की पदयात्रा
स्वदेशी अपनाने को लेकर संकल्प पत्र पर शुरू किया हस्ताक्षर अभियान सहरसा . जिला भाजपा सहरसा द्वारा आत्म निर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत शुक्रवार को हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी अपनाओ जन जागरण कार्यक्रम के तहत आंबेडकर चौक से वीर कुंवर सिंह चौक तक भाजपा जिलाध्यक्ष साजन शर्मा के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली गयी. जिसमें स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया गया. बाद में थाना चौक रैन बसेरा के सामने स्वदेशी संकल्प पत्र पर लगभग पांच सौ आम जनता से हस्ताक्षर कराया गया व हर घर स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया गया. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष साजन शर्मा ने कहा कि जहां एक ओर भारत में एक भी मोबाइल फैक्ट्री नहीं थी. सारा मोबाइल विदेश से आयात होता था. अब दो सौ मोबाइल फैक्ट्री भारत में मोबाइल का निर्माण कर रही है. लघु उद्योग, मध्यम कुटीर उद्योग के माध्यम से भारत आज आत्म निर्भर बन रहा है. साथ ही मोदी के नेतृत्व में देश रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में भी आगे बढ रहा है. जिला भाजपा द्वारा सभी मंडल, पंचायत व बूथ स्तर पर शनिवार से सभी जगह स्वदेशी संकल्प पत्र स्टॉल लगा कर हस्ताक्षर करा कर प्रदेश मुख्यालय में जमा किया जायेगा. इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रमुख कुमार गौरव ने किया. साथ ही पूर्व जिलाध्यक्ष मदन प्रसाद चौधरी माधव जी, जिला महामंत्री शिव भूषण सिंह, जिला महामंत्री भैरवानंद झा, जिला मंत्री पंकज पाठक, अभिषेक पांडेय, जिला सह मीडिया प्रभारी कुमार अमरज्योति, जिला उपाध्यक्ष मनोज यादव, मिहीर झा, रविंद्र कुमार झा फूल बाबू, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुरजीत सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुगामनी देवी, पिछड़ा मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता संजीव भगत, सुबोध साह, दिनेश तांती, संजू देवी, नगर अध्यक्ष अभिनव सिंह, आशीष गुप्ता, अरूण कुमार निराला, हेम नारायण गुप्ता, संजय साह ललन दास, विद्या सिंह राठौड़, अजय चौधरी, शालिग्राम मिश्र, रविश कुमार सिन्हा, कृष्ण कुमारी, सजनी देवी, रीता देवी, मुन्नी देवी, प्रभाष झा, राकेश कुमार, मो अबु बकर, राज कुमार साह, आशीष कुमार, अमित आकर्षण सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
