राहत के साथ फसल क्षति का जिला प्रशासन करे आकलनः एमएलसी
राहत के साथ फसल क्षति का जिला प्रशासन करे आकलनः एमएलसी
सहरसा. कोसी नदी के उफान एवं तटबंध के अंदर गांव में बाढ़ का पानी फैलने से जनजीवन प्रभावित हो गया है. विधान पार्षद डाॅ अजय कुमार सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन को बाढ़ राहत के साथ किसानों की फसल क्षति का भी आकलन करना चाहिए. फसल नुकसान का मुआवजा भी किसान को मिलना चाहिए. विधान परिषद सदस्य ने बताया कि कोसी क्षेत्र में छोटी जोत वाले किसान की अधिकता है. फसल क्षति के कारण भूखमरी की समस्या होती है. जिला प्रसाशन को क्षति आकलन कर सरकार को रिपोर्ट भेजनी चाहिए. नवहट्टा प्रखंड का नौला, हाटी, बिरजैन, केदली सर्वाधिक बाढ़ग्रस्त है. महिषी प्रखंड का आरापट्टी, घोघेपुर, कुंदह, तेलवा पूर्वी, तेलवा पश्चिमी, नहरवार, बघवा, भेलाही सहित अन्य पंचायत प्रभावित हैं. जिला प्रशासन पीड़ित परिवार के लिए राहत शिविर की व्यवस्था कर रही है. विधान पार्षद ने बताया कि वीरपुर बराज एवं तटबंध सुरक्षित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
