दिव्यांग बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण

दिव्यांग बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण

By Dipankar Shriwastaw | August 11, 2025 5:53 PM

कोशी क्षेत्रीय विकलांग कल्याण समिति की ओर से दी गयी सामग्री सहरसा. मानव उत्थान सेवा समिति संस्थापक सदगुरुदेव सतपाल जी महाराज के प्रेरणा से मिशन एजुकेशन कार्यक्रम के तहत पूरे भारतवर्ष में एक से 20 अगस्त तक वृहद अभियान के तहत जरूरतमंद बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री वितरण किया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को मां राजेश्वरी कीर्ति आश्रम हटियागाछी द्वारा कोशी क्षेत्रीय विकलांग कल्याण समिति, पटुआहा में दिव्यांग बच्चों के बीच आश्रम के प्रभारी महात्मा यशो बाई व महात्मा मधुलता बाई द्वारा दिव्यांग जरूरतमंद बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया. मौके पर विकलांग कल्याण समिति के संचालक ने मानव उत्थान सेवा समिति के कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है