चापाकल हटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद, तीन घायल

चापाकल हटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद, तीन घायल

By Dipankar Shriwastaw | August 8, 2025 7:04 PM

सिमरी बख्तियारपुर. कनरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कठडूमर पंचायत के दह वार्ड संख्या 8 में जमीन पर चापाकल हटाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया. इस झड़प में तीन लोग घायल हो गये, जिनमें दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं. सभी घायलों को आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. घटना में घायल सूरज कुमार, पिता शिवन राम ने बताया कि उनके घर के आगे स्थित जमीन पर दूसरे पक्ष ने जबरन चापाकल लगा दिया. इसे हटाने के लिए कहने पर विवाद बढ़ गया और आरोप है कि दूसरे पक्ष के अमित राम, देवरथ कुमार, अविनाश कुमार सहित कई लोगों ने एकजुट होकर उन पर हमला कर दिया. सूरज कुमार के मुताबिक हमले के दौरान उन्हें दबिया से वार कर घायल कर दिया गया, जबकि उनके दादा उजागर राम और मां पार्वती देवी को भी मारपीट कर चोट पहुंचायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है