महादलित समुदाय के लोगों ने निर्धारित जगह पर विद्यालय नहीं बनाने का लगाया आरोप
सूचना पर सौरबाजार पुलिस ने मौके पहुंच कर जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन जाम समाप्त नहीं हो सका. महादलित समुदाय के लोगों ने जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को दिए आवेदन में कहा कि यहां के साहु समाज के कुछ लोगों द्वारा महादलित टोला में बनने वाले स्कूल को वहां से हटाकर दूसरी जगह रामजानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर के जमीन में अनाधिकृत रूप से बनवाकर महादलित बच्चों को शिक्षा से वंचित रखने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि यहां विद्यालय के नाम से जमीन रजिस्ट्री की गयी है. जिसके बाद टेंडर की प्रक्रिया के तहत भवन निर्माण किया जा रहा है. लगभग छह घंटे बाद बीडीओ आशा कुमारी, सीओ विद्याचरण, बीईओ नरेंद्र कुमार निराला और सौरबाजार पुलिस ने पहुंचकर निर्माण कार्य को रोकते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए जाम को समाप्त करवाया. मालूम हो कि सरकार द्वारा हर गांव में बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कचरा गांव में नव प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोला की स्थापना की गयी थी. विद्यालय के लिए दो जगह चिह्नित किया गया था, जिसमें एक स्थान वार्ड 10 में और एक स्थान वार्ड नौ में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है