विद्यालय भवन निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद, किया सड़क जाम

विद्यालय भवन निर्माण को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद को लेकर सड़क जाम कर दिया गया.

By Dipankar Shriwastaw |

महादलित समुदाय के लोगों ने निर्धारित जगह पर विद्यालय नहीं बनाने का लगाया आरोप

सौरबाजार. विद्यालय भवन निर्माण को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद को लेकर सड़क जाम कर दिया गया. घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र के कढ़ैया पंचायत स्थित कचरा गांव से जुड़ी हुई है, जहां नवप्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोला कचरा का भवन निर्माण वार्ड नौ में कराया जा रहा है, लेकिन बगल के वार्ड 10 महादलित टोला के सैकड़ों लोगों ने विद्यालय भवन निर्माण का विरोध करते हुए कहा कि यह विद्यालय हमलोगों के वार्ड में बनना चाहिए. यहां मुसहरी टोला के नाम से ही विद्यालय भी आवंटित है, लेकिन गांव के ही कुछ लोगों द्वारा इसे निर्धारित जगह पर नहीं बनाकर दूसरे जगह राम-जानकी ठाकुरबाड़ी के जमीन में बनाया जा रहा है, जिससे आक्रोशित वार्ड 10 महादलित टोला के लोगों ने बैजनाथपुर-सोनवर्षाराज मुख्यमार्ग के चकला चौक से कचरा जाने वाली मुख्य सड़क को बांस बल्ली लगाकर जाम कर दिया, जिससे इस सड़क पर यातायात पूरी तरह बंद हो गया, जिसके कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

सूचना पर सौरबाजार पुलिस ने मौके पहुंच कर जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन जाम समाप्त नहीं हो सका. महादलित समुदाय के लोगों ने जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को दिए आवेदन में कहा कि यहां के साहु समाज के कुछ लोगों द्वारा महादलित टोला में बनने वाले स्कूल को वहां से हटाकर दूसरी जगह रामजानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर के जमीन में अनाधिकृत रूप से बनवाकर महादलित बच्चों को शिक्षा से वंचित रखने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि यहां विद्यालय के नाम से जमीन रजिस्ट्री की गयी है. जिसके बाद टेंडर की प्रक्रिया के तहत भवन निर्माण किया जा रहा है. लगभग छह घंटे बाद बीडीओ आशा कुमारी, सीओ विद्याचरण, बीईओ नरेंद्र कुमार निराला और सौरबाजार पुलिस ने पहुंचकर निर्माण कार्य को रोकते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए जाम को समाप्त करवाया. मालूम हो कि सरकार द्वारा हर गांव में बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कचरा गांव में नव प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोला की स्थापना की गयी थी. विद्यालय के लिए दो जगह चिह्नित किया गया था, जिसमें एक स्थान वार्ड 10 में और एक स्थान वार्ड नौ में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Dipankar Shriwastaw

Dipankar Shriwastaw

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >