सदर विधानसभा क्षेत्र में विकास को मिल रही नयी गति : आलोक

सदर विधानसभा क्षेत्र में विकास को मिल रही नयी गति : आलोक

By Dipankar Shriwastaw | September 28, 2025 6:35 PM

विधायक डॉ आलोक रंजन ने किया तीन महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास सहरसा . विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के निर्माण की शुरुआत हो गयी है. स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ आलोक रंजन ने रविवार को क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर कनेक्टिविटी व जल-निकासी की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से तीन प्रमुख पथ एवं नाला निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया. यह परियोजना सहरसा नगर निगम व बनगांव नगर पंचायत क्षेत्र के निवासियों के जीवन को सुगम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी. यह कार्य गंगजला ट्यूशन ब्यूरो स्कूल से प्रभु दास के घर होते संजू राणा टेंट हाउस होते मदन झा के घर तक किया जायेगा. इस पथ व नाला निर्माण से क्षेत्र की एक बड़ी आबादी को आवागमन व जल-जमाव की समस्या से निजात मिलेगी. वहीं दूसरा नगर निगम क्षेत्र में महत्वपूर्ण नाला निर्माण कार्य सराही जयराम चौक से सुबोध साह के घर तक किया जायेगा. जो मानसून के दौरान जल निकासी की समस्या को स्थायी रूप से हल करने में सहायक होगा. नगर पंचायत बनगांव क्षेत्र में बनगांव पड़री मुख्य सड़क से सनोखरी बंगला होते अरविंद चौधरी के घर तक पथ निर्माण का कार्य शिलान्यास किया. यह सड़क बनगांव नगर पंचायत के निवासियों के लिए एक बेहतर एवं सुगम मार्ग सुनिश्चित करेगी. इस मौके पर विधायक डॉ आलोक रंजन ने कहा कि इन योजनाओं का शिलान्यास इस बात का प्रमाण है कि हम सहरसा विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के माध्यम से शहरों व कस्बों को आधुनिक बुनियादी सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं. इन पथों एवं नालों के निर्माण से स्थानीय लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठेगा व उन्हें शहरी सुविधाओं का बेहतर लाभ मिल पायेगा. उन्होंने कहा कि विकास की यह गति निरंतर जारी रहेगी एवं वे यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी परियोजनाएं निर्धारित समय-सीमा के अंदर उच्च गुणवत्ता के साथ पूरी हों. शिलान्यास कार्यक्रम में वार्ड पार्षद विनय ठाकुर, वार्ड पार्षद राजेश सिंह, भाजपा जिला महामंत्री भैरव झा, जिला उपाध्यक्ष मिहिर झा, नगर अध्यक्ष आशीष गुप्ता, नगर अध्यक्ष अभिनव सिंह, नगर पंचायत बनगांव के भाजपा अध्यक्ष महेश झा, प्रो रविन्द्र कुमार झा फुल बाबू, रवि शंकर झा, मनोरंजन खां, प्रशांत ठाकुर, सुनील झा, रोहित झा, संजय साह, रणविजय यादव व बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद थे. जिन्होंने इन विकास कार्यों के लिए विधायक डॉ आलोक रंजन के प्रति आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है