सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को सदर एसडीओ ने कराया ध्वस्त

जिले के विभिन्न भागों में दिन प्रतिदिन सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन अब अलर्ट मोड में आ गया है.

By Dipankar Shriwastaw | January 16, 2026 5:47 PM

जल्द अन्य जगहों से हटाया जायेगा अतिक्रमण

सहरसा. जिले के विभिन्न भागों में दिन प्रतिदिन सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन अब अलर्ट मोड में आ गया है. साथ ही सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की दिशा में कार्य भी शुरू कर दिया गया है. इस कड़ी में शुक्रवार को सदर एसडीओ श्रीयांश तिवारी के नेतृत्व में जिला स्कूल के निकट सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाये जा रहे निर्माण को हटाया गया. सदर एसडीओ श्री तिवारी ने कहा कि सरकारी जमीन पर अब अतिक्रमण को नहीं होने दिया जायेगा. सभी सरकारी जमीन से जल्द ही अतिक्रमण हटाया जायेगा. इसको लेकर तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिला स्कूल के मैदान की ओर जाने वाले रास्ते के निकट सरकारी जमीन को अतिक्रमण कर निर्माण किया जा रहा था, जिसे पूरी तरह हटा दिया गया है. साथ ही जल्द अन्य अतिक्रमण को भी हटाया जायेगा. मौके पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है