दान की जमीन पर विद्यालय का भवन निर्माण कराने की मांग

दान की जमीन पर विद्यालय का भवन निर्माण कराने की मांग

By Dipankar Shriwastaw | August 11, 2025 6:04 PM

सत्तरकटैया . पुरीख निवासी वीरेंद्र कुमार मिश्र ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर दान की जमीन पर विद्यालय भवन का निर्माण कराने की मांग की है. उन्होंने बताया कि मैंने पंडित जगदेव मिश्र उच्च विद्यालय पुरीख के भवन निर्माण के लिए खाता 280 व 316 खेसरा 1364 व 1365 रकवा 75.327 डिसमिल जमीन बिहार सरकार राज्यपाल के नाम से दान पत्र दिया है. इस जमीन पर विद्यालय का भवन निर्माण कराने की आवश्यकता है. जिससे बच्चों का पठन-पाठन सुचारु रूप से संचालित होगी. विद्यालय निर्माण के लिए जमीन दान देने से ग्रामीणों में खुशी व्याप्त है. पंचायत के मुखिया ब्रह्मदेव सिंह ने कहा कि जमीन दाता वीरेंद्र मिश्र व विनोद मिश्र ने विद्यालय भवन निर्माण के लिए अपनी निजी संपत्ति दान पत्र देकर ऐतिहासिक कार्य किया है. इसके लिए जमीन दाता धन्यवाद के पात्र हैं. इस मौके पर कामेश्वर साह, विनोद कुमार मिश्र,रंजन मिश्र,पिंकू मिश्र,माधव मिश्रा, दिनेश मिश्र, किशोर मुखिया, रंजीत कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है