नहीं मिला डीडीओ कोड, जमीन की खरीद बिक्री बंद

नहीं मिला डीडीओ कोड, जमीन की खरीद बिक्री बंद

By Dipankar Shriwastaw | October 6, 2025 5:30 PM

बीते 20 सितंबर से निबंधन का कामकाज है ठप सोनवर्षाराज . अवर निबंधन कार्यालय में बीते 20 सितंबर से निबंधन का कामकाज ठप रहने से खरीद बिक्री करने वालों की परेशानी बढ़ गयी है. दरअसल निबंधन कार्यालय से संबंद्ध बैंक द्वारा चालान जमा नहीं किए जाने से यह समस्या उत्पन्न हुई है. इस बाबत अवर निबंधक सह विशेष विवाह पदाधिकारी दिव्यांशु दिव्याल ने बताया कि सोनवर्षा के साथ चार अन्य रजिस्ट्री कार्यालय में यह समस्या उत्पन्न हुई है. जिसमें नवादा जिले का रजौली, बक्सर का डुमराव, समस्तीपुर का शाहपुर पटोरी व सुपौल जिले का निर्मली रजिस्ट्री कार्यलय शामिल है. जहां चालान जमा नहीं होने से रजिस्ट्री बाधित हो गयी है. दरअसल चालान जमा करने के लिए विभाग द्वारा एक नया प्लेटफॉर्म आरएमएस 2.0 लांच किया गया है. इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से बैंक के वॉलेट को रिचार्ज करने के लिए सोनवर्षा निबंधन कार्यालय का डीडीओ कोड होना आवश्यक है. जो यहां का अब तक नहीं बन पाया है. हालांकि महालेखाकार बिहार सरकार द्वारा इस संबंध में प्राधिकार पत्र निर्गत किया जा चुका है. इसलिए उम्मीद है कि पंद्रह दिनों के अंदर विभाग द्वारा डीडीओ कोड निर्गत कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है