जयपुर में दंड-प्रणाम व डलिया चढाने को लेकर जुटी भीड़

जयपुर में दंड-प्रणाम व डलिया चढाने को लेकर जुटी भीड़

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | September 30, 2025 8:53 PM

जयपुर. जयपुर थाना क्षेत्र के सभी मां दुर्गा मंदिरों में महाअष्टमी को लेकर मंगलवार को श्रद्धालुओं द्वारा दंड-प्रणाम व डलिया चढ़ने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही. इस दौरान जयपुर दुर्गा मंदिर में जयपुर नदी से लेकर मंदिर तक सुबह तीन बजे से ही दंड देना प्रारंभ हो गया, यह सिलसिला दिन भर चलते रहा. कधार मां दुर्गा मंदिर, उपरचकमढ़िया मां दुर्गा मंदिर व बुटूडीह मां दुर्गा मंदिरों में काफी भीड़ उमड़ती रही. यहां स्थानीय वॉलिंटियरों की टीम मुस्तैद रही. वहीं जयपुर थाना पुलिस की गश्ती वाहन मौके पर भ्रमणशील रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है