जी राम जी की आड़ में पंचायत के अधिकार छीनना चाहती है भाजपा : मुकेश झा
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा देशव्यापी मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान के तहत मंगलवार को शंकर चौक पर एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
मनरेगा बचाओ संग्राम पर कांग्रेस ने दिया एक दिवसीय उपवास धरना
सहरसा. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा देशव्यापी मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान के तहत मंगलवार को शंकर चौक पर एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने की. इस कार्यक्रम का उद्देश्य मनरेगा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम को कमजोर करने की केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जनआवाज बुलंद करना एवं ग्रामीण गरीबों, मजदूरों एवं प्रवासी श्रमिकों के हक की रक्षा करना रहा. जिलाध्यक्ष श्री झा ने कहा कि केंद्र सरकार आमलोग में यह धारणा फैलाने की कोशिश कर रही है कि कांग्रेस पार्टी जी राम जी का विरोध कर रही है. सच तो यह है कि भाजपा इस आड़ में पंचायत के अधिकार को छीनना चाहती है. एआइसीसी सदस्य केशर कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र संपोषित योजना में अब राज्यांश 40 प्रतिशत कर दिया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिकूल असर पडे़गा. भाजपा सरकार ग्रामीण मजदूरों से काम का अधिकार छीन कर महानगरों में पलायन को मजबूर कर रही है. कांग्रेस पार्टी रोजगार गारंटी, अधिकार व न्यूनतम मजदूरी चार सौ रुपया करने की मांग करती है. कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस नेता रामसागर पांडेय, प्रदेश प्रतिनिधि मो नईमउद्दीन, मजनू हैदर कैश, एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार, नीतिश कुमार, युवा जिलाध्यक्ष नीरज कुमार निराला, सत्यनारायण चौपाल, महिला नेत्री ईला पासवान, कहरा प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, रामकुमार पासवान, भरत झा, वीरेंद्र पासवान, शोभाकांत झा, प्रवक्ता मृत्युंजय सिंह, डेविड, दिवाकांत गिरि, मंगल, भरत झा, मो ख्वाजा, जवाहर झा, अमरजीत यादव, विशाल यादव, बैद्यनाथ झा सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
