एएनएम कर्मिला कुल्लू के आकस्मिक निधन पर सीएस की अध्यक्षता में हुई शोकसभा

सीएस की अध्यक्षता में हुई शोकसभा

By Dipankar Shriwastaw | May 22, 2025 5:53 PM

सहरसा . सदर प्रखंड बरियाही में कार्यरत एएनएम कर्मिला कुल्लू का बुधवार को आकस्मिक निधन होने पर गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ कात्यायनी मिश्रा की अध्यक्षता में सिविल सर्जन कार्यालय में शोकसभा आयोजित की गयी. सभी ने दो मिनट का मौन रखा व ईश्वर से उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. एएनएम उर्मिला कुल्लू मूल रूप से झारखंड के तेतरा बन्दूल बसिया प्रखंड की निवासी थी. उन्होंने एएनएम के रूप में अपनी सेवा जिला के विभिन्न अस्पतालों सिमरी बख्तियारपुर, महिषी के अलावा विगत 2013 से सदर प्रखंड बरियाही में कार्यरत थी. कर्मचारी संगठन में भी उनकी भूमिका अग्रणी रही. उनके निधन पर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला मंत्री शरद कुमार, बिहार चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अध्यक्ष नंद कुमार खां, स्टेनो अशोक कुमार, जीएनएम, एएनएम स्कूल के प्राचार्य, सावन कुमार कर्ण, माधव खां, भारतेंदु शेखर, कुंदन कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, कुमार प्रियांशु सिंह, भारती सिंह, सोनी कुमारी, लक्ष्मण ठाकुर, किशोर, पंकज सहित अन्य कर्मियों ने मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है