चोरी करने के दौरान मारपीट करने की शिकायत

चोरी करने के दौरान मारपीट करने की शिकायत

By Dipankar Shriwastaw | August 10, 2025 6:51 PM

सहरसा. सोनवर्षा कचहरी ओपी क्षेत्र के खड़गपुर गांव निवासी मो. नईम के पुत्र मो नसीम ने चोरी करने के दौरान गृह स्वामी द्वारा पकड़ कर मारपीट किए जाने को लेकर सोनवर्षा कचहरी ओपी में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि वे अपने साथी चोर मित्र के साथ सदर थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव निवासी स्व.डोमी साह के पुत्र मंजय साह के घर में चोरी करने गये थे. उनके साथ उनका चोर मित्र सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के खडगपुर गांव निवासी जनार्दन साह के पुत्र नारद साह और पवन साह के पुत्र भूपेन साह थे. लेकिन चोरी करने के दौरान अचानक गृह स्वामी का नींद टूट गयी. इस दौरान उनके दोनों साथी फरार हो गये. लेकिन गृह स्वामी ने उन्हें पकड़ लिया. जिसके बाद उनके साथ जमकर मारपीट की गयी. जिससे उन्हें काफी चोट लगी है. आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. …………………………………………………………………………. एक कार्टून दवा की चोरी सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के कपड़ा पट्टी वार्ड नंबर 6/41 निवासी स्व लक्ष्मी पासवान के पुत्र अशोक पासवान ने अपने ठेला से एक कार्टून दवा की चोरी हो जाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि वे ठेला चालक है. बीते दिनों कहरा कुटी स्थित एनबीईटी ट्रांसपोर्ट से तीन चार दुकानदार का सामान ठेला पर लाद कर उनके दुकान पहुंचाने जा रहे थे. कई जगह सामान पहुंचाने के बाद जब वे गांधी पथ की ओर जा रहे थे तो वहां पता चला कि उनके ठेला पर से एक कार्टून दवा गायब है. जो किसी ने रास्ते में ही उतार कर चोरी कर ली. आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है