चिकित्सकों की कमी का दंश झेल रहा है समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
चिकित्सकों की कमी का दंश झेल रहा है समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
एमबीएस के 6 पद सृजित, कार्यरत हैं दो, 10 बजे से पहले और 2 बजे के बाद अस्पताल आने वाले मरीजों को जांच और एक्स-रे की सुविधा सौरबाजार . चिकित्सकों की कमी के कारण अस्पताल आने वाले मरीजों को सही तरीके से स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. यह समस्या सौरबाजार समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की है. लगभग तीन लाख आबादी के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी रखने वाली यह अस्पताल चिकित्सकों की कमी का दंश झेल रही है. इस अस्पताल में सड़क दुघर्टना या अन्य कारणों से शरीर का कोई अंग फ्रैक्चर होने पर यहां उनका उपचार या प्लास्टर की सुविधा उपलब्ध नहीं रहने के कारण मरीजों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया जाता है. 30 बेड वाले इस अस्पताल में व्यवस्था की कमी के कारण यहां मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है. यहां अस्पताल में एमबीएस के 6 पद सृजित हैं, लेकिन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समेत मात्र 2 एमबीबीएस कार्यरत हैं. जिसके कारण मरीजों का सही तरीके इलाज नहीं हो पा रहा है. प्राथमिक उपचार के लिए जरूरी सभी तरह के जांच और एक्स-रे की सुविधा भी अस्पताल में उपलब्ध है लेकिन सही तरीके से उनका लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है. 10 बजे से पहले और 2 बजे के बाद अस्पताल आने वाले मरीजों को जांच और एक्स-रे की सुविधा नहीं मिल पाती है. आयुष चिकित्सक जिसे होमियोपैथिक और आयुर्वेदिक दावा से इलाज करने की जानकारी और अनुभव है, वे अस्पताल में अंग्रेजी दवा से मरीजों का इलाज करते हैं. इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि मरीजों का इलाज कैसे होता होगा. अस्पताल में भर्ती रहने वाले मरीजों को चाय, नाश्ता और भोजन भी सही तरीके से उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. साथ ही साफ सफाई भी सही तरीके से नहीं करायी जाती है. मामले में सीएचसी प्रभारी डॉ अमित कुमार ने बताया कि यहां सभी प्रकार की दवा उपलब्ध है. चिकित्सकों की कमी जरूर है, लेकिन उपलब्ध संसाधन और चिकित्सकों के माध्यम से हीं मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
