profilePicture

दिव्यांग सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए जतायी प्रतिबद्धता

वक्ताओं ने दिव्यांगजनों के अधिकार, सशक्तिकरण और सामाजिक भागीदारी को लेकर सारगर्भित बातें रखीं.

By Dipankar Shriwastaw | May 21, 2025 7:08 PM
दिव्यांग सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए जतायी प्रतिबद्धता

दिव्यांगजनों के लिए जागरूकता सह निर्वाचित कार्यक्रम का किया गया आयोजन सौरबाजार प्रखंड सभागार भवन में बुधवार को एसोसिएशन ऑफ़ पर्सन्स डिसेबिलिटीज़ द्वारा दिव्यांगजनों के लिए जागरूकता सह निर्वाचित कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया. कार्यक्रम के तहत जिला, अनुमंडल, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर नयी कमेटी का विधिवत चुनाव संपन्न हुआ, चयनित सदस्यों को प्रमाण पत्र और परिचय पत्र देकर सम्मानित किया गया. यह आयोजन संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा उर्फ कवि जी के दिशा-निर्देश में संपन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हरदेव प्रसाद ने की. साथ ही मौके पर प्रदेश पीआरओ अमित कुमार, प्रदेश प्रोग्राम मैनेजर यशु पाल, बबन कुमार एवं राहुल कुमार मौजूद रहे .नव निर्वाचित जिला स्तरीय कमेटी के प्रमुख जिला अध्यक्ष विनोद कुमार यादव, उपाध्यक्ष मो बबलू, कार्यकारी अध्यक्ष गणेश चंद्र झा, पीआरओ प्रभारी श्रवण कुमार, खेलकूद प्रभारी नवरत्न कुमार, डीपीओ प्रभारी रामचंद्र साह ,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजन रानी, महिला सदस्य रेखा देवी, ममता देवी, संरक्षक भूपेंद्र यादव, रोजगार नियोजन प्रभारी अभिमन्यु कुमार, निजामुद्दीन, अजय यादव, संजीत साह, अब्दुल सत्तार, मो उस्मान, मो अफसाद, मो हदीस समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे. वक्ताओं ने दिव्यांगजनों के अधिकार, सशक्तिकरण और सामाजिक भागीदारी को लेकर सारगर्भित बातें रखीं. अंत में सभी ने एक स्वर में दिव्यांग सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्धता जतायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version