अवैध निर्माण को लेकर सीओ सख्त, 24 घंटे में जमीन के कागजात दिखाने का अल्टीमेटम

सिमरी बख्तियारपुर अंचल कार्यालय ने जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे और निर्माण कार्य को लेकर कड़ा रुख अपनाया है.

By Dipankar Shriwastaw | January 14, 2026 7:06 PM

मस्जिद गली के कॉर्नर पर हो रहे निर्माण कार्य पर प्रशासन की नजर, काम रोकने का आदेश जारी

सिमरी बख्तियारपुर. सिमरी बख्तियारपुर अंचल कार्यालय ने जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे और निर्माण कार्य को लेकर कड़ा रुख अपनाया है. अंचलाधिकारी शुभम वर्मा ने मेन रोड निवासी विजय चौरसिया को नोटिस जारी कर तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य रोकने और 24 घंटे के अंदर जमीन से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, अंचल प्रशासन को सूचना मिली थी कि मौजा बख्तियारपुर के अंतर्गत मस्जिद गली के कॉर्नर पर एक जमीन पर अवैध रूप से भवन निर्माण कराया जा रहा है. सूचना के आधार पर अंचलाधिकारी ने राजस्व कर्मचारी और अंचल अमीन के साथ स्थल का संयुक्त निरीक्षण किया था.

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने निर्माण कार्य को रोकने और संबंधित जमीन के कागजात दिखाने का मौखिक निर्देश दिया था, लेकिन प्रशासन के आदेश की अनदेखी करते हुए निर्माण कार्य लगातार जारी रखा गया और कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया.

दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर होगी कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ ने मंगलवार को नोटिस जारी किया है. नोटिस में स्पष्ट चेतावनी दी गयी है कि अगर 24 घंटे के अंदर निर्माण कार्य से संबंधित भूमि के दस्तावेज अंचल कार्यालय में प्रस्तुत नहीं किया गया तो इसे उस जमीन पर अतिक्रमण मानते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.

पुलिस को भी भेजी गयी सूचना

अंचलाधिकारी ने इस आदेश की प्रतिलिपि बख्तियारपुर थानाध्यक्ष को भी सूचनार्थ और अनुपालन के लिए भेज दी है, ताकि निर्माण कार्य को तत्काल रोका जा सके. प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है