20 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे लिपिक
20 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे लिपिक
अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर संघ शिष्टमंडल ने डीएम को सौंपा नोटिस सहरसा . बिहार राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के निर्णयानुसार जिला व समाहरणालय के लिपिक अपने चिर लंबित मांगों को लेकर 20 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. इसको लेकर बिहार राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ जिला मंत्री समरेंद्र सिंह के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने गुरुवार को जिलाधिकारी को नोटिस दिया. मौके पर बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री शरद कुमार, अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह, अनुसचिवीय कर्मचारी संघ अध्यक्ष रमण कुमार, कोषाध्यक्ष सुरज, लक्ष्मी राम, मनीष कुमार सिंह, हेमचंद्र, अभिषेक, आदित्य, अनिश, किशोर, विजय पवन पटेल सहित समाहरणालय के विभिन्न प्रशाखा के कई कर्मचारी मौजूद थे. जिला मंत्री ने कहा कि समाहरणालय अनुसूचिवीय कर्मियों का राज्य स्तरीय संवर्ग बनाने के प्रयास पर रोक लगाने, समाहरणालय कर्मियों को गृह जिला में पदस्थापित करने, लिपिकों को इंटरमीडिएट योग्यता आधारित वेतनमान मूल कोटि का ग्रेड वेतन 28 सौ रुपये लेवल पांच प्रदान करने, समाहरणालय संवर्गीय प्रोन्नति की संरचना के लिए नया संवर्ग सेवा नियमावली का गठन करने, लिपिकों के लिए सीमित प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित कर पूर्व की भांति प्रोन्नति की व्यवस्था लागू करने, योग्यता के आधार पर प्रशासनिक पदों पर प्रोन्नति की व्यवस्था करने, पद सोपान में निर्धारित ग्रेड वेतन में एमएसीपी का लाभ देने, आकस्मिकता एवं दुर्घटना के शिकार कर्मियों को राहत के लिए पुराने ग्रुप बीमा योजना को नये सिरे से परिभाषित करने, बीमारियों के इलाज के लिए कर्मियों के साथ ही परिवार जनों के लिए भी कैशलेस बीमा योजना लागू करने, एनपीएस, यूपीएस को तत्काल प्रभाव से रद्द कर सभी के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ 20 अगस्त से हड़ताल पर रहेगा. उन्होंने कहा कि इस संबंध में पिछले छह अगस्त को पटना में संघ की राज्य कमेटी की कोर टीम की बैठक में सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
