बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया सम्मानित

बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया सम्मानित

By Dipankar Shriwastaw | April 21, 2025 5:55 PM

प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन सौरबाजार . दसवीं बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रखंड के सहुरिया पश्चिमी पंचायत स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल धमसैना में समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया. रविवार को विद्यालय के निदेशक रामसेठ यादव की अध्यक्षता व निजी विद्यालय एसोसिएशन के अध्यक्ष राजदीप कुमार के संचालन में प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में पढ़ने वाले बच्चे भी आज अपनी लगन और मेहनत के बल पर अच्छे शिक्षकों के सानिध्य में रहकर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. बिहार में शिक्षा को बढ़ावा देने में निजी शिक्षण संस्थानों की अहम भूमिका है. सरकार के फेल हो रहे शिक्षा व्यवस्था को निजी विद्यालय पटरी पर ला रहे हैं. समारोह को मुख्य रूप से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रंजीत यादव, जिप उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव, पूर्व मुखिया इंदल यादव, शिक्षक नेता अजीत यादव, युवा शक्ति के डॉ कपिलदेव यादव, शंभु यादव समेत अन्य दर्जनों लोगों ने भी संबोधित करते हुए बच्चों को सम्मानित किया. इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा शिक्षा, बाल विवाह, दहेज प्रथा, नशा मुक्ति समेत समाज में फैली अन्य कुरीतियां को मिटाने के उद्देश्य से एक से बढ़कर एक नृत्य और संगीत के माध्यम से लोगों का मनोरंजन करने के साथ साथ जागरूक भी किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है