चीफ ऑफ रेलवे बोर्ड ने अमृत भारत स्टेशन की ली जानकारी, भवन और टॉयलेट देखकर की तारीफ

दिल्ली में बैठे चीफ ऑफ रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने सहरसा अमृत भारत स्टेशन की पूरी जानकारी ली.

By Dipankar Shriwastaw | July 16, 2025 7:56 PM

रेलवे बोर्ड ने की मिथिला पेंटिंग की तारीफ

बीते सोमवार को रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने 40 फोटोग्राफ से नये भवन का किया अध्ययन

सहरसा. दिल्ली में बैठे चीफ ऑफ रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने सहरसा अमृत भारत स्टेशन की पूरी जानकारी ली. इस दौरान फोटोग्राफ्स के माध्यम से नए भवन के हर कमरे, टॉयलेट, वेटिंग हॉल, सर्कुलेटिंग एरिया देखकर काफी तारीफ की. दरअसल पिछले सप्ताह सेंट्रल रेलवे बोर्ड की टीम ने सहरसा अमृत भारत स्टेशन के उद्घाटन के लिए रेल प्रशासन और ओम कंस्ट्रक्शन विभाग के अधिकारियों से भवन की क्लीन रिपोर्ट मांगी थी. इसके बाद डिवीजन के अधिकारियों द्वारा 40 फोटोग्राफ्स सेंट्रल रेलवे बोर्ड भेजे गये थे. बीते सोमवार को रेलवे बोर्ड की टीम ने अमृत भारत स्टेशन की पूरी जानकारी ली और मिथिला पेंटिंग से सजे अमृत भारत स्टेशन की तारीफ की. यहां बता दें कि सहरसा अमृत भारत स्टेशन के उद्घाटन के लिए कभी भी पीएमओ कार्यालय समय जारी कर सकती है. रेलवे बोर्ड ने सहरसा में उद्घाटन के लिए रेलवे से नीड एंड क्लीन रिपोर्ट मांगी थी. 10 दिन पहले रेलवे बोर्ड तैयारी की रिपोर्ट भेज दी. हालांकि अमृत भारत स्टेशन का नया भवन बनकर पूरी तरह से तैयार है.

पूर्व मध्य रेलवे का पहला भवन बनकर तैयार

पूर्व मध्य रेलवे का सहरसा जंक्शन अमृत भारत का पहला स्टेशन है, जो सबसे पहले बनकर तैयार हुआ. यहां बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले चरण में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बनकर तैयार हुए 103 रेलवे स्टेशन का उद्घाटन एक साथ किया था. इसमें सहरसा जंक्शन सहित ईसीआर का कोई भी अमृत भारत स्टेशन उद्घाटन के नाम में शामिल नहीं था. रेल सूत्र के मुताबिक क्लीन रिपोर्ट मिलने के बाद ही उद्घाटन का समय पीएमओ कार्यालय से निर्धारित किया जायेगा.

वहीं सहरसा जंक्शन, सिमरी बख्तियारपुर, सलोना, मधेपुरा, बनमनखी स्टेशन पर अमृत भारत बिल्डिंग लगभग पूरी तरह से तैयार है. सेकेंड लिस्ट में उद्घाटन के लिए रेलवे बोर्ड ने क्लीन रिपोर्ट मांगी है. सहरसा जंक्शन अमृत भारत स्टेशन की रिपोर्ट रेलवे बोर्ड भेज दी गयी है.

एक साथ हो सकते हैं कई स्टेशन के उद्घाटन

बता दें कि सहरसा जंक्शन पर अमृत स्टेशन का नया भवन बनकर तैयार है. उद्घाटन से पूर्व सहरसा में अमृत भारत स्टेशन के नये भवन का रेल अधिकारियों द्वारा निरीक्षण भी किया जा रहा है. हालांकि उद्घाटन के लिए नये भवन को आधिकारिक तौर पर फाइनल कर दिया गया है. लेकिन भवन में यात्री सुविधा से जुड़े कुछ वर्क शेष बचे हुए हैं. जिसे 10 से 15 दिन में पूरा कर लिया जायेगा. वहीं सिमरी बख्तियारपुर, सलोना, बनमनखी, मधेपुरा और सुपौल में भी अमृत भारत स्टेशन भवन बनकर लगभग तैयार है. ऐसे में रेलवे बोर्ड कोशिश में है कि सहरसा सहित इन सभी स्टेशन का उद्घाटन एक साथ हो सके. हालांकि सहरसा जंक्शन छोड़कर इन सभी स्टेशनों पर अभी कई काम शेष बचे हैं. ऐसे में उद्घाटन का समय सितंबर जा सकता है.

13 मई तक पूरा करने का था निर्देश

6 अगस्त 2023 को सहरसा में करीब 41 करोड़ की लागत से अमृत भारत स्टेशन की नींव वर्चुअल तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी. हालांकि समस्तीपुर रेल मंडल के अधिकारियों के मुताबिक 99 प्रतिशत भवन का वर्क पूरा हो चुका है, जिसकी रिपोर्ट भी भेजी जा चुकी है. लेकिन रेलवे बोर्ड के अधिकारी 100 प्रतिशत भवन पूरा और यात्री सुविधाओं से जुड़े कार्य की क्लियरेंस रिपोर्ट मांग रही है. जिससे उद्घाटन का समय जारी किया जा सके.

सभी स्टेशन शहरी विजन से प्रेरित

अमृत भारत योजना के तहत स्टेशनों के यह एकीकृत दृष्टिकोण रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्र पर केंद्रित शहर के समग्र शहरी विकास के विजन से प्रेरित होकर तैयार किया गया है. पुनर्विकास कार्य से अच्छी तरह से सुव्यवस्थित यातायात सुविधा, इंटर-मोडल एकीकरण और यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए अच्छी तरह से डिजाइन किए गए चिन्हों को सुनिश्चित करने के साथ-साथ यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. स्टेशन भवनों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है