मतगणना को लेकर यातायात व्यवस्था में किया गया परिवर्तन
मतगणना को लेकर यातायात व्यवस्था में किया गया परिवर्तन
वीर कुंवर सिंह चौक से गांधी पथ व समाहरणालय के रास्ते को किया गया बंद, की गयी वैकल्पिक व्यवस्था सहरसा . बिहार विधानसभा निर्वाचन के लिए मतगणना कार्य शुक्रवार को सुबह आठ बजे से होना निर्धारित है. जिला के विधानसभा क्षेत्र 74 सोनवर्षाराज एवं 77 महिषी विधानसभा क्षेत्र का मतगणना कार्य रमेश झा महिला कॉलेज, 75 सहरसा विधानसभा का मतगणना कार्य जिला स्कूल व 76 सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र का मतगणना कार्य राजकीय कन्या उच्च विद्यालय सहरसा में होगा. मतगणना कार्यों को देखते जिला मुख्यालय के विभिन्न मार्गों पर परिचालन बंद रहेगा. जानकारी देते यातायात डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि वीर कुंवर सिंह चौक से गांधीपथ की ओर जाने वाला मार्ग बंद रहेगा. वीर कुंवर सिंह चौक से समाहरणालय की ओर जाने वाली सभी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. थाना चौक से वीर कुंवर सिंह चौक की ओर जाने वाली वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. हवाई अड्डा मोड़, नया बाजार मोड़ से रमेश झा कॉलेज की ओर जाने वाली वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. आंबेडकर चौक से वीर कुंवर सिंह चौक की ओर जाने वाली सभी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. वैसे पदाधिकारी व सरकारी कर्मी जिनकी ड्यूटी मतगणना कार्य में लगी हुई है, सभी अपना-अपना वाहन विकास भवन के कंपाउंड, समाहरणालय कंपाउंड एवं प्रक्षागृह के परिसर में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. साथ ही सभी विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थी, निर्वाचन व मतगणना अभिकर्ता, सामान्य नागरिकों के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था पटेल मैदान में की गयी है. उन्होंने सभी संबंधित थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि ट्रक एवं बड़ी वाहनों के सुचारू रूप से आवागमन एवं परिचालन सामान्य बनाये रखेंगे एवं सीमावर्ती जिला एवं शहरी क्षेत्र से सटे थाना को निर्देश दिया कि बिहरा जाने के लिए थाना चौक से कचहरी ढाला, पुलिस अधीक्षक कार्यालय चौक, सर्किट हाउस मोड़ के रास्ते बिहरा की ओर जाएगी. बिहरा से आने के लिए सर्किट हाउस मोड़ से पुलिस अधीक्षक कार्यालय चौक होते कचहरी ढाला के रास्ते थाना चौक की ओर जाएगी. बनगांव जाने के लिए थाना चौक, गंगजला चौक, प्रशांत मोड़, शंकर चौक, महावीर चौक, रिफ्यूजी चौक होकर कहरा मोड़ के रास्ते बनगांव की ओर जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
