सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए चेंज फॉर श्योर सम्मानित

सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए चेंज फॉर श्योर सम्मानित

By Dipankar Shriwastaw | August 25, 2025 6:04 PM

झारखंड के धनबाद में आयोजित अंतराष्ट्रीय सम्मान समारोह में किया गया सम्मान सोनवर्षाराज. झारखंड के धनबाद में आयोजित अंतराष्ट्रीय सम्मान समारोह में स्वयंसेवी संस्था चेंज फॉर श्योर को सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन रोटी बैंक यूथ क्लब की ओर से किया गया था. जिसमें भारत के 19 राज्यों सहित नेपाल व भूटान से भी सामाजिक कार्यकर्ता और प्रतिनिधि पहुंचे थे. इस मौके पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास ने चेंज फॉर श्योर को सम्मानित किया. संस्था की ओर से यह सम्मान आनंद वर्मा, प्रदीप फौजी और नवीन बजाज ने संयुक्त रूप से ग्रहण किया. संस्था के प्रबंध न्यासी और कोषाध्यक्ष आनंद वर्मा ने सम्मान ग्रहण करने के बाद कहा कि यह सम्मान केवल संस्था के कार्यकर्ताओं का नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्रवासियों का सम्मान है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाजसेवियों का हौंसला बढ़ता है और आगे और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है. चेंज फॉर श्योर पिछले कई वर्षों से सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रही है. खासकर रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे रही है. कार्यक्रम में धनबाद के विधायक राज सिन्हा, पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, किन्नर समाज की अध्यक्ष सुनैना दीदी, महिला क्रिकेट रिकॉर्डधारी वैशाली पंड्या, धनबाद जिला परिषद सदस्य शारदा सिन्हा, नगर निगम के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल समेत कई गणमान्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है