घर से नगदी व जेवरात की चोरी
घर से नगदी व जेवरात की चोरी
सिमरी बख्तियारपुर . बलवाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत कांठो पंचायत के कांठो गांव स्थित वार्ड संख्या 12 निवासी ग्रामीण चिकित्सक अर्जुन ठाकुर के घर शुक्रवार की रात चोरी की घटना घटित हुई. इस संबंध में ग्रामीण चिकित्सक अर्जुन ठाकुर ने बताया कि घटना उस समय हुई जब रात करीब 9 बजे इलाके की बिजली गुल हो गई थी. अंधेरे का फायदा उठाकर अज्ञात चोर उनके घर में घुस गये और घर में रखे अटैची से लगभग डेढ़ लाख रुपये नगद के साथ-साथ लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात व अन्य आभूषण गायब कर दिए. सुबह उठने पर जब घर में अटैची नहीं दिखी तो खोजबीन शुरू की गयी. बाद में घर के पश्चिम खेत में अटैची फेंकी हुई मिली, लेकिन उसमें रखे नगद और जेवरात गायब थे. पीड़ित गृहस्वामी ने बलवा हाट थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. चोरी की सूचना मिलते ही बलवाहाट पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी. अलग-अलग मामले में चार गिरफ्तार सत्तरकटैया . बिहरा पुलिस ने अलग-अलग मामले में चार व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि नंदलाली पुलिस हमले का अभियुक्त अनुपम अनुराग उर्फ़ अमपम को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पटोरी से राधे तांती, सुभम सौरभ व लक्ष्मण मिस्त्री वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
