विद्युत चोरी मामले में सात लोगों पर कराया मामला दर्ज

विद्युत चोरी मामले में सात लोगों पर कराया मामला दर्ज

By Dipankar Shriwastaw | August 22, 2025 6:42 PM

पतरघट . कनीय अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पतरघट ने विद्युत उर्जा चोरी के मामले में पतरघट थाना में चार लोगों व पस्तपार थाना में तीन लोगों के खिलाफ आवेदन देकर संबंधित थाना में मामला दर्ज कराया है. कनीय विधुत अभियंता स्वराज आंनद ने कहा कि विद्युत उर्जा चोरी रोकथाम के लिए छापामारी दल का गठन किया है. जिसमें उनके साथ बंतोष कुमार सहायक अभियंता एसटीएफ सहरसा, राजकुमार सिंह कनीय सारणी पुरुष, मानव बल विक्रम कुमार, बिट्टू कुमार, अमरनारायण सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर धबौली दक्षिणी पंचायत के टेकनमा बस्ती स्थित वार्ड 11 में छापेमारी किया. जहां विद्युत उर्जा चोरी के मामले में पतरघट थाना में चार लोगों एवं पस्तपार थाना क्षेत्र के पस्तपार पंचायत में तीन लोगों के खिलाफ विद्युत उर्जा चोरी के मामले में हुई क्षति का जुर्माना लगाते मामला दर्ज कराया है. जमीन विवाद को लेकर महिला पर हमला, मामला दर्ज सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के झपडा टोला वार्ड 30/39 में जमीन विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़िता सरिता कुमारी ने सदर थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया कि रंजीत शर्मा, उसकी पत्नी पूनम देवी व पुत्र आयुष कुमार ने मिलकर उनके रास्ते वाली जमीन पर बने चापाकल को तोड़ दिया. विरोध करने पर ईंट-पत्थर एवं रॉड से हमला कर दिया. आरोप लगाया कि हमलावरों ने कोदाली से काटने की कोशिश भी की. पीड़िता के पिता हरिलाल शर्मा को बुरी तरह पीटा. सरिता की भाभी उषा देवी घटना का वीडियो बना रही थी तो आरोपियों ने उसका मोबाइल तोड़ दिया एवं उस पर भी हमला कर घायल कर दिया. साथ ही घर में रखे करीब 25 हजार रुपये भी ले लिया. पीड़िता ने पुलिस से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है. सदर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है. ……………………………………………………………………………. आठ लीटर देसी शराब के संग तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल महिषी. गुप्त सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार के निर्देश पर एसआई अनिल कुमार के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में बलुआहा निवासी अवैध शराब के तस्कर जीतन पासी के पुत्र अर्जुन पासी को आठ लीटर देसी शराब के संग गिरफ्तार किया गया. उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम में जेल भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है