डबल इंजन सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का आह्वान

डबल इंजन सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का आह्वान

By Dipankar Shriwastaw | October 6, 2025 5:56 PM

किसान सभा की हुई बैठक, किया गया विमर्श सहरसा . बिहार राज्य किसान सभा जिला कौंसिल की बैठक सोमवार को किसान सभा के वरिष्ठ नेता गणेश प्रसाद सुमन के अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते किसान सभा के प्रदेश महासचिव विनोद कुमार ने कहा कि देश में दो आदमी की सरकार है. एक बेचने वाले व एक खरीदने वाला. जिसका जीता जागता उदाहरण है कि भागलपुर के पीरपैंती में सरकार ने 1050 एकड़ जमीन अपने पूंजीपति अडानी के हाथ एक रुपया प्रति एकड़ जमीन 35 वषों के लिए दे दिया है. ऐसी निकम्मी सरकार के खिलाफ बिहार विधानसभा चुनाव में डबल इंजन सरकार विरोध में अभियान चलाकर सत्ता से उखाड़ फेंकने का निर्णय लिया गया है. वहीं किसान सभा के प्रांतीय संयुक्त सचिव रणधीर यादव ने कहा कि भाजपा जदयू गठजोड़ सरकार हर मोर्चा पर फेल है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में आम लोगों के जान-माल की क्षति हुई है. उन्होंने सरकार से समुचित मुआवजा के साथ फसल क्षति मुआवजा की मांग की. जिला सचिव मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि आगामी रवि फसल के लिए प्रचुर मात्रा में खाद एवं कीटनाशक दवाई की व्यवस्था हो, जिससे रबी फसल की बुआई के लिए किसानों को परेशानी उठानी नहीं पड़े. मौके पर किसान सभा जिला अध्यक्ष कृष्ण दयाल यादव, जिला प्रांतीय संयुक्त सचिव डॉ रामरेख यादव, कुलानंद कुमार, केशव कुमार, महेंद्र शर्मा, विनोद यादव, नसीम उद्दीन, दुखी शर्मा, जयजयराम पासवान, मनोज सिंह, व्यास प्रसाद यादव, रमेश यादव, डोमी पासवान, विनोद यादव, बलराम यादव, मनोज शर्मा, नसीम मिस्त्री, महेश्वर सहित अन्य मौजूद थे. अध्यक्ष के धन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक समाप्ति की घोषणा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है