दो पंचायतों में उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
प्रखंड क्षेत्र की दो पंचायतों में बुधवार को मुखिया और वार्ड सदस्य पद के लिए उपचुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ.
सिटानाबाद उत्तरी में मुखिया व बघवा पंचायत में वार्ड सदस्य पद के लिए हुआ मतदान सिमरी बख्तियारपुर. प्रखंड क्षेत्र की दो पंचायतों में बुधवार को मुखिया और वार्ड सदस्य पद के लिए उपचुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. मतदाताओं ने लोकतांत्रिक जिम्मेदारी निभाते हुए लंबी कतारों में खड़े होकर मतदान किया. मुखिया पद का उपचुनाव सिटानाबाद उत्तरी पंचायत में संपन्न हुआ, जहां पूर्व मुखिया मशीर खान के निधन के कारण यह पद करीब 10 महीनों से रिक्त था. अब इस पद को भरने के लिए चुनाव कराया गया. वहीं, बघवा पंचायत के गोपालपुर स्थित बूथ संख्या 63 पर वार्ड सदस्य पद के लिए उपचुनाव हुआ. प्रशासन रहा सतर्क चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी थी.वही दोपहर मे डीएम दीपेश कुमार, एसपी हिमांशु, एसडीओ आलोक राय, एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर और बीडीओ जयकिशन ने खुद मतदान केंद्रों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था और मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया. प्रशासन की मुस्तैदी और मतदाताओं की भागीदारी से उपचुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रहा. अब सभी की निगाहें मतगणना और परिणाम पर टिकी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
