विवाद में चली गोली, महिला जख्मी

विवाद में चली गोली, महिला जख्मी

By Dipankar Shriwastaw | April 17, 2025 6:42 PM

सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के नरियार वार्ड नंबर 12 स्थित राय टोला में बुधवार की देर रात आपसी विवाद में गोलीबारी की घटना हुई. जिसमें एक महिला को गोली लग गयी. जिसे परिजनों द्वारा आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथ ही परिजनों ने घटना की सूचना सदर थाने को भी दी. उसके बाद अपर थानाध्यक्ष शोएब अख्तर के साथ सदर थाना के कई पुलिस पदाधिकारी सहित एसडीपीओ आलोक कुमार भी मौके पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ करते घटना की छानबीन में जुट गये. वहीं पुलिस के समक्ष सदर अस्पताल के इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक ने एक्स-रे रिपोर्ट और जांच कर बताया कि उनकी छाती में कोई गोली फंसी हुई नहीं है और महिला खतरे से भी बाहर है. महिला का इलाज सदर अस्पताल में ही जारी है. वहीं घटना को लेकर स्व मदन भगत के पुत्र शुभम कुमार ने बताया कि पैसे की लेनदेन को लेकर नया बाजार वार्ड नंबर 11 निवासी निवासी गोलू सिंह, राजा सिंह, साहिल सिंह, ननकू सिंह, प्रियांशु सिंह सहित अन्य लोग घर पर आये और गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. जिसका विरोध करने पर देख लेने की धमकी दी गयी. उसके बाद सभी वहां से वापस लौट गये. वहीं थोड़ी देर बाद वे सभी अपने अन्य मित्रों के साथ फिर से आया और घर में घुसकर अंधाधुंध गोलीबारी करना शुरू कर दिया. जिसमें एक गोली उसकी मां प्रमिला देवी की छाती के दाहिने तरफ जा लगी. वहीं घटना को लेकर मौके पर मौजूद सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि बुधवार की रात 11 बजे सदर थाना अध्यक्ष को सूचना मिली कि नरियार रोड स्थित राय टोला में महिला को गोली मारी गयी है. रुपए की लेनदेन में गोली मारने की बात कही गयी है. सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि छाती में कोई गोली फंसी हुई नहीं है. लेकिन दो गोली का निशान देखा गया है. जांच की जा रही है. पीड़ित के परिजन की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है