सुसंस्कृत व सुदृढ़ समाज का करें निर्माण
सुसंस्कृत व सुदृढ़ समाज का करें निर्माण
विहिप, बजरंग दल ने स्थापना दिवस व अखंड भारत संकल्प दिवस का किया आयोजन सहरसा. नगर निगम क्षेत्र के सराही स्थित हनुमान मंदिर परिसर में रविवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के स्थापना दिवस व अखंड भारत संकल्प दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रांत विधि प्रकोष्ठ प्रमुख शारदाकांत झा मौजूद थे. उन्होंने कहा कि वर्ष 1964 में विश्व हिंदू परिषद की स्थापना संदीपिनी मुनि के आश्रम महाराष्ट्र में हुई. उसके बाद से अगस्त माह के दूसरे सप्ताह में संपूर्ण भारत देश में साप्ताहिक अखंड भारत संकल्प दिवस का आयोजन किया जाता है. अध्यक्ष पिंपल सिंह ने कहा कि हम सभी को अब बिना वक्त गंवाए एक साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है. हम सभी को अपने आप को पहचानने व समाज के निर्माण में अपनी भूमिका तय करने के लिए अग्रसर होने की जरूरत है. जिला मंत्री प्रणव मिश्रा ने विश्व हिंदू परिषद के कार्यों व लक्ष्यों को केंद्रित करते सभी से अनुरोध किया कि हम सभी जात-पात, छुआछूत, उंच-नीच की भावना को त्याग कर हिंदू बने व हिंदुत्व को आगे बढ़ाते एक सुसंस्कृत एवं सुदृढ़ समाज का निर्माण करें. विधि प्रकोष्ठ प्रमुख शारदाकांत झा ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद सिर्फ एक संगठन नहीं संपूर्ण हिंदुत्व एवं हिंदूवादी समाज की संकल्पना है. इसे सभी को एक साथ मिलकर एवं हिंदू हिंदू भाई के नारे के साथ पूरा किया जा सकता है. हम सभी को अपने घरों में वेद, उपनिषद, महाभारत, रामायण, गीता एवं सभी ग्रन्थों का प्रवचन कराना चाहिए. मौके पर जिला कोषाध्यक्ष कुंदन सिंह, जिला उपाध्यक्ष अमित राय, जिला सेवा प्रमुख मानस मिश्रा, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अजित सिंह, सहसंयोजक शंभु राय, शुभम आंनद, सत्यम झा, नगर मंत्री पिंटू शर्मा, सक्षम, राजेश, बंटी, हरे राम प्रसाद, सुबोध साह, ललन कुमार दास, केदार स्वर्णकार, हरे राम मिस्त्री, आनंद कुमार साह, अर्चना देवी, चंदन मिस्त्री, नैंसी सोनी, सोबिया देवी, सोनी कुमारी, निरंजन कुमार झा, कृष्णकांत गुप्ता, आयुष राज, रामविलास दास, पूजा कुमारी, अर्चना देवी, किकरी देवी, दीप्ति देवी, राम विलास दास सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
