भाजपाइयों ने तिरंगा यात्रा निकाल कर लोगों में जगायी देशभक्ति की भावना

भाजपाइयों ने निकाला तिरंगा यात्रा

By Dipankar Shriwastaw | August 12, 2025 5:56 PM

हर घर तिरंगा फहराने की अपील सलखुआ. हर घर तिरंगा अभियान के तहत सलखुआ में भी तिरंगा यात्रा निकाला गया. इस दौरान लोगों से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर घरों में तिरंगा लगाने की अपील की. इसके साथ ही वीर शहीदों को याद कर नमन भी किया गया. बता दें कि तिरंगा यात्रा ब्लॉक चौराहा से निकाली गयी, जिसमें तिरंगा के साथ सैकड़ों की संख्या में भाजपाइयों ने भाग लिया. यह यात्रा सलखुआ के विभिन्न मोहल्ला का भ्रमण करते हुए वापस ब्लॉक चौक पहुंची. यात्रा में मौजूद भाजपाइयों द्वारा हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम जैसे कई देशभक्ति नारा लगाये गये. मौके पर मौजूद भाजपाइयों ने कहा कि आजादी के 78 वर्ष पूरे हो चुके हैं. वीर शहीदों को नमन करने एवं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से, साथ ही लोगों के दिलों में देशभक्ति का भाव उत्पन्न करने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. इसके साथ ही लोगों से भी अपने घरों में तिरंगा लगा कर आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का अपील की जा रही है. मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष जैनेंद्र यादव, भाजपा नेता अमर यादव, प्रवक्ता रमन कुमार, दिनेश साह, जय शंकर साह, राजेंद्र यादव समेत दर्जनों की संख्या में भाजपाई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है