लूट के दौरान अपराधियों ने बिस्कुट फेरी वाले को मारी गोली, घायल
बलवाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत सरोजा पंचायत के करूआ मंदिर के समीप बुधवार की सुबह लूट के दौरान अपराधियों ने बिस्कुट फेरी वाले को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
ब्रिकी के 500 रुपये भी लूटे
बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया वारदात कां अंजाम
सहरसा. बलवाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत सरोजा पंचायत के करूआ मंदिर के समीप बुधवार की सुबह लूट के दौरान अपराधियों ने बिस्कुट फेरी वाले को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. घायल की पहचान सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिटानाबाद सदर मोहल्ला वार्ड संख्या 11 निवासी मो मुजाहिद के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, मो मुजाहिद रोज की तरह बुधवार की सुबह अपनी बाइक पर बिस्कुट लादकर गांव-गांव बेचने निकले थे. इसी दौरान करूआ मंदिर के पास अज्ञात बाइक सवार दो अपराधियों ने उनकी बाइक रोक ली. अपराधियों ने पहले बाइक की चाबी निकाल ली और फिर रुपये की मांग करने लगे. जब फेरी वाले ने रुपये देने से इंकार किया तो एक अपराधी ने हथियार निकालकर डराया. इसके बाद मुजाहिद ने बिक्री के दौरान मिले 500 रुपये अपराधियों को दे दिए, लेकिन इसके बावजूद अपराधियों ने उन पर गोली चला दी.
दोनों गोली जांघ को कर गयी आर-पार
बताया गया कि अपराधियों ने फेरी वाले की दोनों जांघ में गोली मारी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़े. गोली लगने के बाद दोनों अपराधी बाइक से फरार हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही बलवाहाट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने घायल को खतरे से बाहर बताया है. चिकित्सकों के अनुसार दोनों गोली जांघ को आर-पार कर गयी है. हालांकि किसी महत्वपूर्ण अंग को नुकसान नहीं पहुंचा है. फिलहाल घायल का इलाज जारी है और चिकित्सक उसकी स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सक्रिय हो गया है. सूचना मिलते ही डीआइयू और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य संकलन में जुट गयी. मौके से खोखा और अन्य सुराग जुटाए गये हैं. वहीं सिमरी बख्तियारपुर के एसडीपीओ मुकेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की.
घायल की जानकारी पर भतीजी नाजमा खातून ने बताया कि उनके चाचा मो मुजाहिद लंबे समय से बिस्कुट फेरी का काम करते हैं. वह रोज बाइक पर बिस्कुट लेकर गांव-गांव घूमकर बिक्री करते हैं, जिससे परिवार का भरण-पोषण होता है. बुधवार की सुबह भी वह रोज की तरह घर से निकले थे. कुछ देर बाद पुलिस से फोन पर घटना की जानकारी मिली. सूचना मिलते ही परिवार के लोग सदर अस्पताल पहुंचे.अज्ञात बदमाशों के द्वारा एक व्यक्ति को गोली मारी गयी है. बदमाशों की पहचान करते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया गया है. घटनास्थल से जख्मी की बाइक को भी जब्त किया गया है. वहीं घटना स्थल पर डीआइयू और एफएसएल की टीम भी पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.मुकेश कुमार ठाकुर, एसडीपीओ, सिमरी बख्तियारपुरB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
