अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक जख्मी
अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक जख्मी
सोनवर्षाराज. थाना क्षेत्र के सोहा नहर के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार 18 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे डायल 112 टीम के सहयोग से इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार कोपा पंचायत के जलसहाभित्ता गांव निवासी कारी साह का पुत्र डब्लू कुमार सोमवार को हीरो स्पलेंडर बाइक बीआर 43 ए एफ 5461 से सहरसा से अपने घर जलसहाभित्ता लौट रहा था. इस दौरान सोनवर्षाराज-बैजनाथपुर मुख्य मार्ग स्थित सोहा नहर के समीप विपरीत दिशा से रही अज्ञात वाहन के ठोकर से डब्लू गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद मौजूद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना बाद मौके पर पहुंची डायल 112 टीम के सहयोग से गंभीर रूप से घायल युवक इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक की स्थिति गंभीर देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
