हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी

सचिन बाइक के पीछे बैठा था. हाइवा की चपेट में आने के बाद पीछे बैठा सचिन के दाहिने हाथ पर हाइवा का पिछला चक्का चढ़ गया.

By Dipankar Shriwastaw | August 6, 2025 7:00 PM

सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के नरियार में तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे आनन-फानन में लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां जख्मी की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जाता है कि बिहरा वार्ड नंबर 6 निवासी टाइल्स मिस्त्री सचिन कुमार पिता दिनेश्वर राय अपने साथी कुमोद राय के साथ मजदूरी करने बाइक से सहरसा आ रहा था. नरियार शहर से पश्चिम इमामबाड़ा के नजदीक मोड़ पर तेज गति से आ रहे हाइवा गाड़ी की चपेट में आ गया. बाइक कुमोद राय चला रहा था, सचिन बाइक के पीछे बैठा था. हाइवा की चपेट में आने के बाद पीछे बैठा सचिन के दाहिने हाथ पर हाइवा का पिछला चक्का चढ़ गया. लोगों ने हाइवा रोक कर चालक को बंधक बना लिया. सूचना पर पहुंची सदर पुलिस हाइवा चालक को हिरासत में लेकर अग्रतर कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है